पत्रकार समरेश पाण्डेय का निधन
सामाजिक संगठनों ने की शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि द्वारा शोक जताया गया है। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बिक्रमगंज स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रख

सामाजिक संगठनों ने की शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि सासाराम, नगर संवाददाता। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के हिन्दुस्तान के प्रतिनिधि समरेश पांडेय का निधन हो गया है। सोमवार के करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनके निधन होने की सूचना प्राप्त होते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। समरेश पांडेय काराकाट प्रखंड के संसार डिहरी गांव निवासी रजनीकांत पाण्डेय के पुत्र थे। वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। उनके निधन पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा शोक जताया गया है। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बिक्रमगंज स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने परिजनों से बात कर इस दुःख की घड़ी में धैर्य से काम लेने का सलाह दिया। पत्रकार समरेश पांडेय का असामयिक निधन पर सासाराम के पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। सासाराम के परिसदन में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शोकसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व कवि सरोज पंकज ने कहा कि समरेश पांडेय के निधन से हम सभी मर्माहट हैं। हमने एक युवा होनहार पत्रकार को खो दिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से समरेश पांडेय बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर पत्रकारों के अलावा विभिन्न संगठनों के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।