Vegetable Market Crisis in Chainari No Dedicated Space for Vendors Leading to Traffic Jams मंडी नहीं होने से सड़क पर दुकान सजाकर बेचते हैं सब्जी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsVegetable Market Crisis in Chainari No Dedicated Space for Vendors Leading to Traffic Jams

मंडी नहीं होने से सड़क पर दुकान सजाकर बेचते हैं सब्जी

दुकानदारों ने सब्जी मंडी बनाने के लिए अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों से लगायी थी गुहार अ अ अ अ अ

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 5 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
मंडी नहीं होने से सड़क पर दुकान सजाकर बेचते हैं सब्जी

चेनारी ,एक संवाददाता। नगर पंचायत चेनारी में सब्जी की कोई मंडी नहीं है। ऐसे में सड़क पर ही दुकानें लगाकर दुकानदार सब्जी बेचते हैं। जिससे बाजार में अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है। हालांकि कई बार दुकानदारों ने सब्जी मंडी बनाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी। लेकिन, सब्जी मंडी के लिए भूमि उपलब्ध नहीं करायी गई। जिससे आमजनों के साथ दुकानदारों में भी आक्रोश है। बताया जाता है कि कैमूर जिले की रामपुर प्रखंड, चेनारी व शिवसागर के कुछ भाग के सैकड़ों किसान प्रतिदिन सब्जी बेचने के लिए बाजार पहुंचते हैं। मंडी नहीं होने से सब्जी बेचने के लिए इन्हें भटकना पड़ता है।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा मंडी में कोई व्यवस्था नहीं दी जा रही है। चेनारी में सब्जी मार्केट नहीं बनाया गया। इस कारण थाने की चहारदीवारी पर बांस-बल्ला लगाकर सब्जी बेचते हैं। डाकबंगला गेट, गांधी चौक आदि जगहों पर मजबूरी में अवैध रूप से दुकान लगाकर सब्जी बेचते हैं। बताया सब्जी खरीदारी करने आए लोगों के कारण जाम की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन, जाम होने पर पुलिस उन पर लाठियां बरसाती है। बताया जाता है कि थोक मंडी शहीद कृष्ण कुमार पांडेय की शहादत स्थल के पास सड़क पर सुबह छह बजे से नौ बजे तक सजती है। वहीं स्टेट हाईवे पर स्थित शहीद संत सिंह चौक, थाना चौक, डाकबंगला आदि जगहों पर पूरे दिन सब्जी की बिक्री की जाती है। इस कारण 30 फीट की सड़क आठ फीट की रह जाती है। जाम के कारण वाहन चीटियों की तरह रेंगने को विवश होते हैं। वहीं दुकानदारों का कहना था कि कई बार सब्जी मंडी बनवाने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया। लेकिन मंडी नहीं बनी। ईओ अभिषेक भारती ने बताया कि सब्जी मंडी बनाने के लिए अंचल कार्यालय को जमीन उपलब्ध कराने के लिए कई बार पत्राचार किया गया। जमीन मिलते ही सब्जी मंडी का निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।