Youth Demand Immediate Repairs for Deplorable Sports Ground Ahead of Army Recruitment सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुखिया को घेरा, बीडीओ से मिले, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsYouth Demand Immediate Repairs for Deplorable Sports Ground Ahead of Army Recruitment

सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुखिया को घेरा, बीडीओ से मिले

(युवा पेज) क्षेत्र के युवा खेल के जरिये अपनी प्रतिभा का जलवा देश में विखेर रहे हैं। लेकिन, यहां का ख्यातिलब्ध खेल मैदान अपने अस्तित्व पर आंसू ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 7 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने मुखिया को घेरा, बीडीओ से मिले

सूर्यपुरा,एक संवाददाता। मैदान के खस्ताहाल से नाराज सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने उसे शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग को लेकर मुखिया का घेराव किया। वहीं बीडीओ से मुलाकात कर शीघ्र खेल मैदान की मरम्मती की मांग की। यही नहीं युवाओं ने मुखिया व पीओ रविशंकर ओझा को ऑन-स्पॉट खेल मैदान का हालत दिखाया। कहा इसी माह में सेना की भर्ती में जाना है। अगर मैदान की हालत यही रही तो उनका भविष्य चौपट हो जाएगा। युवाओं का नेतृत्व कर रहे उपेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के जरिये अपनी प्रतिभा का जलवा देश में विखेर रहे हैं।

लेकिन, यहां का ख्यातिलब्ध खेल मैदान अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है। बताया कि हर पंचायत में खेल मैदान के तहत सूर्यपुरा उच्च विद्यालय में रनिंग ट्रैक का निर्माण कई महीनों से चल रहा है, जिसे पूरा नहीं किया जा सका। ऐसे में नियमित अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों व सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी परेशानी हो रही है। बताया कि खेल मैदान सही नहीं रहने से सड़कों पर दौड़ लगाना पड़ रहा है। इस दौरान हादसे की संभावना बनी रहती है। वहीं मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मैदान को दुरुस्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।