Shooter Shahnawaz shot dead in Patna was involved in Nilesh Mukhiya murder पटना में शूटर शाहनवाज की गोली मारकर हत्या, नीलेश मुखिया मर्डर में था शामिल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Shooter Shahnawaz shot dead in Patna was involved in Nilesh Mukhiya murder

पटना में शूटर शाहनवाज की गोली मारकर हत्या, नीलेश मुखिया मर्डर में था शामिल

चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में शामिल शूटर शाहनवाज की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने जेपी गंगा पथ पर उसे घेरकर गोलियों से भून दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान टीम, पटनाSat, 5 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
पटना में शूटर शाहनवाज की गोली मारकर हत्या, नीलेश मुखिया मर्डर में था शामिल

बिहार की राजधानी पटना में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जेपी गंगा पथ पर शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने बहुचर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में शामिल शूटर सैयद शाहनवाज (28) को गोली मार दी। अपराधियों ने शाहनवाज को तीन गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर दोनों बदमाश फरार होने में सफल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं से मामले की छानबीन कर रही है।

खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनारटोली का रहने वाला सैयद शाहनवाज शुक्रवार की दोपहर अपने दोस्त मोहम्मद कैश के साथ स्कूटी पर सवार होकर जेपी गंगा पथ के रास्ते पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट जा रहा था। स्कूटी उसका साथी चला रहा था। मोहम्मद कैश ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे वे सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित जेपी गंगा पथ पर खानामिर्जा, मस्जिद घाट के समीप से गुजर रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उन्होंने शाहनवाज पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही स्कूटी पर पीछे बैठा शाहनवाज जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें:नीलेश मुखिया हत्याकांड; 10 लाख में डील, सगे भाईयों को मर्डर का टास्क
ये भी पढ़ें:जमीन विवाद में हुई थी नीलेश मुखिया की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से गांधी मैदान की तरफ फरार हो गए। मो. कैश किसी तरह घायल शाहनवाज को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि प्रथम दृष्या घटना का कारण आपसी रंजिश अथवा आपराधिक विवाद लग रहा है। शाहनवाज का पुराना आपराधिक इतिहास है। पुलिस गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान के लिए जेपी गंगा पथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।