डुमरा में विवाहिता की हत्या कर शव जलाया, दो गिरफ्तार
सीतामढ़ी के हरिछपड़ा गांव में एक विवाहिता अमृता देवी की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया। मृतका की मां ने डुमरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें पति जग्रनाथ मुखिया समेत अन्य पर आरोप लगाया गया है।...

सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के हरिछपड़ा गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला सामने आया है। इस बावत विवाहिता की मां सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी स्व. किशुन मुखिय की पत्नी अवधी ने डुमरा थाने में हत्या कर शव जला देने की एफआईआर करायी है। इसमें अपने दामाद जग्रनाथ मुखिया समेत अन्य को आरोपित किया है। जानकारी के मिलते ही डुमरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति जग्रनाथ मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दो मई की रात्रि में विवाहिता जग्रनाथ मुखिया की पत्नी अमृता देवी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला देने की सूचना दी गई।
इसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। वहीं, मृतका की मां ने इस संबंध में हत्या की थाने में एफआईआर करायी। इसमें बताया कि वह अपनी लड़की की शादी हरिछपड़ा गांव निवासी जग्रनाथ मुखिया से 12 वर्ष पहले की थी। इसके बाद से दोनों दंपत्ति सुखी वैवाहिक जीवन व्यतित कर रहे थे। इधर, कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इसमें आक्रोश में आकर दो मई की रात्रि में उसके दामाद ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।