एसआईटी में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा में एनबीए व एसबीआर प्रिपरेशन पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों के शिक्षकों...

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा में एनबीए व एसबीआर प्रिपरेशन पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रोग्राम में टेक्निकल क्षेत्र के संस्थानों इंजीनियरिंग कॉलेज , पॉलीटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रोग्राम का आयोजन एसआईटी सीतामढ़ी व कोलकाता के इंजीनियरिंग कॉलेज एनआईटीटीटीआर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें एनआईटीटीटीआर के रिसोर्स पर्सन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रायपति सुबराओ ने प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी। एसआईटी के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक एनबीए की प्रक्रिया, क्राइटेरिया और संस्थान के संचालन से रूबरू हो गए हैं। टेक्निकल संस्थान में पठन पाठन के बदलते स्वरूप पर चर्चा हुई। साथ ही एनबीए के टीचिंग, असेसमेंट मॉडल को बताया गया। प्रोग्राम में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलीटेक्निक कॉलेज के शिक्षकों ने भाग लिया ।
मौके पर प्रोग्राम के ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर एसआईटी संस्थान के सीएसई असिस्टेंट प्रोफेसर, सादिक नईम , नीरज कुमार के अलावा ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार, डॉ. मोहमद इरशाद आलम, डॉ. शशि कुमार, अखिलेश कुमार, सीबीके यादव, मोहमद इफ्तेखार अहमद, निशांत कुमार, अविनाश कुमार, आकांक्षा चौधरी, डॉ अरुण कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. अकबर अली, अंशु माला, विकाश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।