बाइक पर लदा शराब बरामद ,धंधेबाज फरार
पिपराही के बेलवा घाट में स्टेट हाई वे 54 पर एक मोटरसाइकिल से 298 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। बाइक चालक उत्पाद विभाग की टीम को देख कर भागने में सफल रहा। अवर निरीक्षक निकीता कुमारी ने बताया कि शराब की...

पिपराही। स्टेट हाई वे संख्या 54 के शिवहर-मोतिहारी पथ पर बेलवा घाट में एक मोटरसाइकिल पर लदा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। जबकि बाइक चालक उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही भागने में सफल रहा। मध निषेध विभाग की अवर निरीक्षक निकीता कुमारी ने बताया कि बाइक पर 298 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। कार्टून में रखी शराब की बोतलें बोरा में रखकर कही खेप पहुंचाने जा रहा था।तभी उत्पाद विभाग की टीम ने उसे जप्त कर लिया। अवर निरीक्षक ने बताया कि फरार शराब धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के अरूण कुमार के रूप में की गई है। शराब लदे मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। मालूम हो कि पूर्व में बेलवा घाट दियरा से कई बार शराब की बरामदगी हुई है। कन्तिु हमेशा शराब धंधेबाज मौके से फरार रहता है।शराब कारोबार के लिए बेलवा घाट का दियारा सुरक्षित जोन बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।