खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू, सफल बच्चे हुए पुरस्कृत
सीतामढ़ी में 1050 सरकारी विद्यालयों में मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन कबड्डी, साइकलिंग और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 29,600 छात्रों ने भाग...

सीतामढ़ी। जिले में 1050 से अधिक सरकारी विद्यालयों में मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तीन दिवसीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरु हुई। खेल संस्कृति का विकास करने के लिए मशाल 2024 प्रतियोगिता में निबंधित 1050 मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पहले दिन प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया। तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 14 एवं 16 में कबड्डी, साइकलिंग, एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। इसमें करीब 29,600 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम दिन प्राय: स्कूलों में स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। साथ ही सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। हालांकि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन 27 अप्रैल को विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाना है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित पीएमश्री कमला गर्ल्स हाईस्कूल में मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मौके पर बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन, प्राचार्य मो. कमरुल होदा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। छात्राओं के बीच एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। मौके पर शारीरिक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, हरि किशोर सिंह समेत सभी शिक्षक-कर्मी आदि मौजूद थे। इसी तरह अन्य स्कूलों में भी मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। उधर एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार के अलावा बिहार शिक्षा परियोजना के एडीपीसी जीवन कुमार, एपीओ भारत भूषण, एआरपी त्रिभुवन कुमार, संभाग प्रभारी आलोक रंजन आदि जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों की टीम ने विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में संचालित मशाल प्रतियोगिता कार्यक्रम का अनुश्रवण किया। जिले के उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश होने के कारण मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू नहीं हो सकी। विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता 25 से 27 अप्रैल तक संचालित होना है। बीईपी के समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन ने बताया कि अगले दिन उर्दू विधालय में मशाल प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।