Murder of Eklavya Kumar Singh in Haripur Village Land Dispute Suspected जमीन विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMurder of Eklavya Kumar Singh in Haripur Village Land Dispute Suspected

जमीन विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या

रीगा के हरियपुर गांव में एकलव्य कुमार सिंह (32) की रविवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। जमीन विवाद के कारण हत्या होने का संदेह है। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटें थीं और गले पर रस्सी के निशान मिले। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 20 May 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या

रीगा। थाना क्षेत्र की सिरौली द्वितीय पंचायत के हरियपुर गांव के वार्ड 10 में रविवार रात सोने के दौरान युवक एकलव्य कुमार सिंह (32) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक से मारपीट भी की है। मृतक के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। एकलव्य मेहीलाल सिंह का पुत्र था। परिजनों के अनुसार, जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर पहुंची रीगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि एक दिन पूर्व जमीन को लेकर लोगों से विवाद हुआ था।

इसको लेकर पुलिस को आवेदन भी दिया था। रविवार शाम में वह गांव में ही पूजा देखने चली गई थी। वहां से लौटने पर देखा कि उसका बेटा मरा हुआ है। उसके बेटा के गले पर रस्सी का निशान था और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। घटना के बाद से मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी सुगंधारी देवी ने बताया कि भाई की शादी को लेकर मायके चली गई थी। भाई की शादी 23 तरीख को है। रविवार रात पति से थोड़ी देर बात हुई थी। सुबह में पति की हत्या की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर स्थानीय शंकर सिंह, सत्यनारायण सिंह से विवाद चल रहा था। पत्नी ने आशंका जतायी है कि वे लोग ही शागिर्दों के साथ मिलकर हत्या कर दी है। पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। परिजनों के आवेदन पर गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। - रामकृष्णा, सदर एसडीपीओ-1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।