Patient Outrage at Sitaamadi Hospital Due to Doctor Absence ओपीडी में डाक्टर के नहीं पहुंचने पर मरीजों का हंगामा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPatient Outrage at Sitaamadi Hospital Due to Doctor Absence

ओपीडी में डाक्टर के नहीं पहुंचने पर मरीजों का हंगामा

सीतामढ़ी के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी में शुक्रवार को डाक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों ने हंगामा किया। एक ही डाक्टर इमरजेंसी और ओपीडी में ड्यूटी कर रहे थे, जिससे मरीज परेशान हुए। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 12 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में डाक्टर के नहीं पहुंचने पर मरीजों का हंगामा

सीतामढ़ी। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी में शुक्रवार को दूसरी शिफ्ट में डाक्टर के अधिक समय तक नहीं पहुंचने पर मरीजों ने हंगामा किया। एक ही डाक्टर ओपीडी में और इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे थे। गायब हड्डियां के डा. राहुल राणा, डा राजीव कुमार दूसरी पाली नहीं पहुंचे, इस कारण जमकर हंगमा हुआ। इमरजेंसी के एपी झा की डिव्यूटी थी लेकिन डा. अमीत कुमार ने ओपीडी और इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे। जिससे मरीज को काफी परेशान हुआ गोद लेकर मरीज बेड नहीं मिलने पर हंगामा किया। उधर, परिहार अंदौली से रेफर होकर आया मरीज राम नाथ दास का हाथ टूटा हुआ था। हाथ का पलास्टर कराने के लिए इमरजेंसी वार्ड में रो रहे थे‌। डा. ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। लेकिन पलस्तर के इंतजार में इमरजेंसी गेट पर बैठा रह गया। प्रबंधक विजय चंद्रा झा को कहा है की यह पुरानी बात है। हर दिन का खेला है। दूसरी पाली में डाक्टर गायब रहते हैं। सिविल सर्जन को फोन करने पर कोई जबाब नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।