प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
नानपुर के प्लस 2 माध्यमिक विद्यालय कोइली में संकुल स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीइओ हरिश्चंद्र राय, एचएम डॉ. सुधीर कुमार झा और अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने विभिन्न खेलों...
नानपुर, एक संवाददाता। प्लस 2 माध्यमिक विद्यालय कोइली बालक के खेल मैदान में संकुल स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बीइओ हरिश्चंद्र राय, प्रभारी एचएम डॉ. सुधीर कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार और सरपंच नीलम देवी ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें संकुल में शामिल बच्चों ने 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौर, लंबी कूद, साइकिलिंग जैसी कई तरह के प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बीइओ ने बताया कि मशाल का उद्देश्य स्कूली बच्चों में खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ाना और प्रतिभा की खोज करना है। मौके पर उपमुखिया रामयश महतो, शिक्षक राज कपूर सिंह, अनिकेत कुमार, चंदन कुमार, गुड़िया कुमारी, पूनम कुमारी, आरती, संजू कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।