ट्रेन से कटकर दो लोग जख्मी, रेफर
बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मंसूर मियां ने पॉकेटमार का मोबाइल छीनने की कोशिश की, जिससे वह ट्रेन से कूद गया और जख्मी हो गया। मो. आरिफ भी ट्रेन से गिरकर घायल हुआ।...

बैरगनिया। पूर्व मध्य रेलवे के बैरगनिया रेलवे स्टेशन व उसके आसपास में ट्रेन से दो लोग कटकर बुरी तरह जख्मी हो गए है। जिन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण के जितना थाना क्षेत्र के बड़बरबा गांव निवासी रफीक मिया दर्जी के 40 वर्षीय पुत्र मंसूर मियां 05213 नम्बर की ट्रेन जयमूर्तिंनगर में सीतामढ़ी जाने के लिए पकड़ी थी। ट्रेन जब बैरगनिया रेलवे स्टेशन से खुलकर पूर्वी रेल फाटक से आगे बढ़ी तो पॉकेटमार उसका मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूद गया। इसे मंसूर भी पकड़ने के लिए कूद गया। जिसके कारण उसकी एक पैर तो कटी ही और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इधर दरभंगा से आनन्द बिहार, दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन को दरभंगा में मधुबनी जिले के अरेर थाना अंतर्गत चतरा गांव निवासी मो. रसूल के 27 बर्षीय पुत्र मो. आरिफ ने पकड़ी थी, जो ट्रेन से बैरगनिया स्टेशन के पास गिरकर उसकी भी पैर आदि कट गई। दोनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीआरपी ले गयी। जहां प्राथमिक उपचार कर सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिर सदर में इलाज कर बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। रेल पुलिस की सूचना पर दोनों जख्मी के परिजन पहुंच चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।