समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से बिजली उपभोक्ता परेशान
सीवान में नॉर्मल मीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से परेशान हैं। बिजली बिल न मिलने के कारण उन्हें लगातार बिजली कंपनी के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उपभोक्ता आवेदन...

सीवान। शहर में नॉर्मल मीटर का उपयोग करने वाले कुछ उपभोक्ता समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने से परेशान हैं। बिजली का बिल नहीं मिलने से ऐसे उपभोक्ता प्रतिदिन बिजली कंपनी के कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई लोग अपना अन्य काम छोड़कर केवल बिजली बिल की स्थिति जानने के लिए दफ्तर का दौड़ लगा रहे हैं। बिजली कार्यालय जाने पर उपभोक्ताओं को आवेदन देने की सलाह दी जाती है। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि दफ्तर के कर्मचारी भी इस मुद्दे पर असहाय दिखाई देते हैं और यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे नॉर्मल मीटर की रीडिंग में रीडरों की कमी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।