विकास शिविर में अफसर व कर्मियों की शत-प्रतिशत हो उपस्थिति
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सदर प्रखंड के बलेथा पंचायत स्थित महादलित टोला में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर शनिवार को आयोजित की गई।...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सदर प्रखंड के बलेथा पंचायत स्थित महादलित टोला में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर शनिवार को आयोजित की गई। जिले के सभी 19 प्रखंडों में स्थित 131 महादलित टोलों में इस अभियान के तहत शिविर आयोजित की गयी। शिविर से पूर्व प्राप्त कई आवेदनों के मद्देनजर ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना कुशल युवा कार्यक्रम तीनों योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व डीडीसी मुकेश कुमार आदि शामिल हुए। इस दौरान डीएम ने विभिन्न लाभुकों के बीच मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण किया।
उन्होंने विकास शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का सख्त आदेश भी जारी किया। शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए विकास शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। बहरहाल डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत माइक्रो प्लान बनाकर राज्य के सभी पंचायतों में क्रमवार सभी महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में रह रहे लोगों को विकास योजनाओं से आच्छादान के लिए जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर 26 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार व शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इधर, जिला के प्रमुख 22 विभागों से संबंधित शिविर के निर्धारित तिथि के पूर्व ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन नियमानुसा शिविर से पूर्व किया जाता है। वहीं, छुटे लाभुकों को शिविर के दिन योजना का लाभ दिया जा रहा है। शेष रह गए महादलित बस्ती के लोगों द्वारा संबंधित योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्राप्त कर यथासंभव ऑन स्पॉट मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। किसी कारणवश आवेदन का तत्काल निष्पादन नहीं हो सकने की स्थिति में यह सुनिश्चित किया जा रहा कि लाभुकों को संबंधित योजना का लाभ यथाशीघ्र मिल सके।मौके पर डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविरों में किये जा रहे कार्यों के अनुश्रवण के लिए प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।