महमदा हाई स्कूल से छह पंखों की चोरी, एफआईआर दर्ज
भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल महमदा के वर्ग कक्ष का ताला तोड़कर छह सीलिंग पंखों की चोरी कर ली गई है। इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर विजज कुमार राम के आवेदन पर शुक्रवार को थाने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:21 AM

भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल महमदा के वर्ग कक्ष का ताला तोड़कर छह सीलिंग पंखों की चोरी कर ली गई है। इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर विजज कुमार राम के आवेदन पर शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। मंगलवार की सुबह स्कूल खुलने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा महमदा के मनीष कुमार को स्कूल में रात्रि प्रहरी के पद पर रखा गया है। लेकिन उसने इस घटना के बारे अनभिज्ञता प्रकट किया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।