महिला के आवेदन पर सात लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी
भगवानपुर हाट के सरायपड़ौली गांव में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की गई। पीड़ित महिला प्रभावती देवी ने सात लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:21 AM

भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की गई है। इस मामले में पीड़ित महिला लालू यादव की पत्नी प्रभावती देवी के आवेदन पर शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के सात लोगों नवलेश कुमार यादव, शैलेश कुमार, हरिकिशोर यादव, शैलेन्द्र यादव, टुनटुन यादव, ललन यादव और सुदामा यादव को आरोपित किया है। सभी पर उसने पूर्व के विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।