Robbery and Assault Case in Husainganj Knife-Wielding Intruder Targets Family घर में घुसकर चाकू के बल पर सोने का चेन चुराया, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRobbery and Assault Case in Husainganj Knife-Wielding Intruder Targets Family

घर में घुसकर चाकू के बल पर सोने का चेन चुराया

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हसनपुरवा टोला रामपुर में घर में घुसकर चाकू के बल पर गहने चुरा लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हसनपुरवा टोला रामपुर निवासी गौतम सिंह ने आवेदन देकर बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
 घर में घुसकर चाकू के बल पर सोने का चेन चुराया

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हसनपुरवा टोला रामपुर में घर में घुसकर चाकू के बल पर गहने चुरा लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हसनपुरवा टोला रामपुर निवासी गौतम सिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनके गांव में मामा के घर रहने वाला एक युवक 15 मई की रात्रि को चोरी, लूटपाट एवं छेड़खानी की नीयत से उनके घर में छत के रास्ते घुस गया। उसके बाद युवक ने नींद सो रही उनकी दो पुत्रियों के गले से सोने के गहने उतारने लगा। जब दोनों की नींद खुली और चिल्लाई तो गौतम सिंह ने युवक को पकड़ना चाहा।

जिसपर उसने चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनकी पुत्री के गले से सोने की चेन उतार कर भाग गया। गौतम सिंह ने बताया कि उक्त युवक ने एक वर्ष पूर्व उनके घर में घुसकर मोबाइल चोरी किया था। जिसे पंचायती के बाद वापस कर दिया था। किंतु मोबाइल डेटा व फोटो का दुरुपयोग कर उनकी पुत्री को अक्सर परेशान करता था। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो रंजिश रखने लगा और परिवार पर हमला करने की धमकी देता रहा था। हुसैनगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।