Distribution of Aids to 186 Disabled Children in Siwan District सहाय्य उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDistribution of Aids to 186 Disabled Children in Siwan District

सहाय्य उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सीवान सदर प्रखंड, दरौंदा व मैरवा प्रखंड के संसाधन केन्द्र पर 186 दिव्यांग बच्चों के बीच सहाय्य उपकरण का वितरण शनिवार को किया गया। सर्व शिक्षा सीवान, हिन्दुस्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
 सहाय्य उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग बच्चों के चेहरे

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सीवान सदर प्रखंड, दरौंदा व मैरवा प्रखंड के संसाधन केन्द्र पर 186 दिव्यांग बच्चों के बीच सहाय्य उपकरण का वितरण शनिवार को किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा संभाग के तहत दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, वैशाखी व व्हीलचेयर दिया गया। सहाय्य उपकरण पाकर दिब्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। बहरहाल, सीवान सदर में चिन्हित 97 बच्चों में से 72 बच्चों के बीच सहाय्य उपकरण का वितरण किया गया। इसी प्रकार से दरौंदा में चिन्हित 110 बच्चों में से 70 व मैरवा में चिन्हित 71 बच्चों में से 44 बच्चों को सहाय्य उपकरण दिए गए।

डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दिव्यांग बच्चों को सहाय्य उपकरण सामग्री प्रदान किया। इस दौरान डीईओ ने कहा कि यह सभी बच्चे प्रतिदिन सहाय्य उपकरण के जरिए विद्यालय जा सकेंगे, साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी आगे बढ़ सकेंगे। मौके पर जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक राजीव रंजन, बीईओ संजय कुमार सिंह, पीओई रश्मि रंजन पांडा, हरीश कुमार व विभिन्न प्रखंडों के संसाधन शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।