सीवान व प. बंगाल की महिला फुटबॉल खिलाड़ी भिड़ीं
सिसवन में पी०सी०वर्मा टेक्निकल डिग्री कालेज के खेल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मदर टेरेसा फुटबॉल टीम और दिशु मिशन टीम के बीच मुकाबला हुआ। मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह ने खेलों के महत्व पर...

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पी०सी०वर्मा टेक्निकल डिग्री कालेज के खेल मैदान में बुधवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच सीवान की मदर टेरेसा फुटबॉल टीम खुदाईबारी व पश्चिम बंगाल के आसनसोल की दिशु मिशन टीम के बीच खेला गया। टॉस बंगाल के टीम के कप्तान रुखसार ने जीता। सामाचार लिखे जाने तक खेल जारी था। इस मौके पर बीआईएफएस फायर एंड सेफ्टी कॉलेज का उद्घाटन भी किया गया। मुख्य अतिथि सदस्य बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राकेश कुमार सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि अतुल भारत हल्द्वानी नैनीताल थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल का आयोजन बच्चों को बढ़ावा देगा। बच्चियों भी घरों से बाहर निकाल कर समाज का एक अंग बनेगी। दूर - दराज के इस क्षेत्र में सेफ्टी कॉलेज खुल जाने से इसे लोग सुरक्षा के नियमों को सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। विधु भूषण वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बेहतर करें और कई क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें। इस मैच का आयोजक पीसी वर्मा स्पोर्ट्स एकेडमी थी। मैच के रेफरी राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी धर्मनाथ यादव व राजू कुमार थे। जबकि कमेन्ट्री उपेंद्र पांडेय ने किया। संयोजक कमलेश प्रसाद, अध्यक्ष मुन्ना यादव, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सोनू सिंह, सचिव विधुभूषण वर्मा, उपसचिव सुनील यादव, कोषाध्यक्ष रमेश प्रसाद, व्यस्थापक पप्पु यादव, मीडया प्रभारी मुकेश रंजन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।