बड़हरिया में भी निकाली गई कलश यात्रा
बड़हरिया के बीबी के बंगरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में कई गांवों की महिलाएं शामिल हुईं और जलाभिषेक के लिए जमुनागढ़ देवी मंदिर...

बड़हरिया। प्रखंड के बीबी के बंगरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। बैंड बाजे हाथी घोड़ा के साथ भव्य तरीके के साथ कलश निकाली गई। यात्रा में बीबी के बंगरा, शिवधारी मोड़, हनुमान मोड़, बालापुर, पहाड़पुर सहित दर्जनों गांवों के युवतियां सहित महिलाएं यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश लेकर शिवधारी मोड़ से होकर पहाड़पुर, बालापुर कोइरीगावा होकर सुप्रसिद्ध जमुनागढ़ देवी मंदिर स्थित पोखरे में बनारस से पधारे आचार्य आनंद पांडेय के वैदिक मंत्रोचारण के साथ जलाभिषेक किया गया।
समिति के सदस्य ने बताया कि यह सात दिवसीय यज्ञ है। जहा शाम 6 से लेकर 9 बजे रात तक बृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा याचिका स्नेहा प्रिया के द्वारा संगीतमय प्रवचन किया जाएगा। वही बृंदावन के कलाकारों के द्वारा हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकी प्रस्तुत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।