नौतन बाजार पर बदमाशों ने की फायरिंग, दहशत
रविवार की सुबह, नौतन बाजार में बाइक सवार चार बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली और खाली खोखा बरामद किया है। स्थानीय लोग इसे वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम...

नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय नौतन बाजार रविवार की सुबह फायरिंग से दहल उठा। दो बाइक पर सवार चार बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों की इस घटना के बाद बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच एक गोली तथा एक खाली खोखा बरामद कर छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों द्वारा फायरिंग वर्चस्व की लड़ाई में करने की बात बताई जा रही है। वहीं, घटना सूचना वरीय पदाधिकारी मिलने पर सीवान एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि स्थानीय बाजार के एक रेडिमेड कपड़े की दुकान के सामने मुख्य सड़क पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाश मदन मोड़ की तरफ़ से आए और तीन राउंड फायरिंग कर मछलीहट्टा बाजार होते हुए नहर की ओर भाग निकल गए। स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा है कि फायरिंग का कारण शराब तस्करी व आर्केस्ट्रा की नर्तकियों से संबंधित है। लोगों का कहना है कि नौतन बाजार समेत कई जगहों पर आर्केस्ट्रा का संचालन होता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि घटनास्थल से एक गोली तथा एक खोखा बरामद कर मामले की छानबीन की जा रही है। बाजार में बदमाशों की फायरिंग से व्यवसायी में दहशत नौतन। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार रविवार की सुबह दस बजे बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बाजार के व्यवसायी में दहशत का माहौल बना हुआ है। जबतक बाजार के लोग कुछ समझ पाते अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस नौतन। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों के फायरिंग करने के बाद पूरे बाजार में दहशत फैल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने आसपास के दुकानदार से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस दुकान और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि घटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। बाजार के लोग रामनवमी की पूजा की कर रहे थे तैयारी नौतन। स्थानीय बाजार के लोग रविवार की सुबह रामनवमी पूजा की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों की गोलियों की आवाज से कुछ देर के लिए तैयारी में बाधा उत्पन्न कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।