पेज -3 या 4 : कोविड काल में बंद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने पर सांसदों ने का मंथन
वाराणसी मंडल के सांसदों की बैठक वाराणसी मंडल के सांसदों की बैठक चार घंटे चली इस बैठक में विषयवार एजेंडा प्रस्तुत कर प्रत्येक पहलू पर व्यापक चर्चा की गई सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में...

वाराणसी मंडल के सांसदों की बैठक चार घंटे चली इस बैठक में विषयवार एजेंडा प्रस्तुत कर प्रत्येक पहलू पर व्यापक चर्चा की गई सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में हुई बैठक में 26 सांसदों व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया फोटो-25 कैप्शन- बैठक में शामिल छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी , महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व अन्य । सीवान, निज प्रतिनिधि। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सांसदों की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा में हुई। अध्यक्षता सारण लोकसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश और बिहार के कुल 26 सांसदों एवं सांसदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों के पुनः संचालन और पूर्व ठहराव स्थलों पर पुनः ठहराव की मांग प्रमुखता से उठी। एनएचएआई और रेलवे के संयुक्त आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) परियोजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और कार्यों में समन्वय के निर्देश दिए गए। सांसदों द्वारा स्थानीय ट्रेनों की सफाई, रखरखाव और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की स्थिति पर भी सवाल उठाए गए, जिन पर रेलवे अधिकारियों ने समाधान हेतु कार्यवाही का आश्वासन दिया। यह भी निर्णय लिया गया कि अपने क्षेत्रीय स्टेशनों की समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय रेलवे अधिकारियों से समन्वय करें और जन भागीदारी को बढ़ाया जाए। रेलवे की भूमि पर रुकी परियोजनाओं के विषय में निर्णय लिया गया कि या तो रेलवे स्वयं उस कार्य को पूरा करे या शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर उसे प्रारंभ कराए। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह सांसद की बैठक हर तीन माह पर आयोजित की जाएगी, जिसकी अगली बैठक जुलाई 2025 में प्रस्तावित है। चार घंटे चली इस बैठक में विषयवार एजेंडा प्रस्तुत कर प्रत्येक पहलू पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में यूपी के बांसगांव से कमलेश पासवान, फूलपुर से प्रवीण पटेल, भदोही से डॉ. विनोद कुमार बिन्द, गाजीपुर से अफजाल अंसारी, बलिया से सनातन पांडेय, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, देवरिया से शशांक मणि, कुशीनगर से विजय कुमार दूबे सहित राज्यसभा सांसदों सीमा द्विवेदी, संगीता बलवंत, नीरज शेखर, दर्शना सिंह व साधना सिंह उपस्थित रहे। अन्य क्षेत्रों से मिर्जापुर, चंदौली, घोसी, आजमगढ़, मछलीशहर, लालगंज, गोरखपुर और महाराजगंज के सांसदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज क्षेत्रों से क्रमशः सांसद आलोक कुमार सुमन, वीणा देवी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की उपस्थिति रही। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों प्रेरणादायी विवरण स्थापित किया जाए बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की स्मृति को जनमानस में सजीव बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशनों पर उनके नाम की स्मृति में स्मरण पट्टिका, भित्तिचित्र अथवा प्रेरणादायी विवरण स्थापित किए जाएं। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों से जोड़ने का कार्य करेगा। सांसदों ने मंडल में हुई रेल दुर्घटनाओं, मृतकों की संख्या तथा उन्हें दिए गए मुआवजे की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही, रेलवे कॉलोनियों की बदहाल स्थिति और नगर निगम के साथ समन्वय की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस संबंध में त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने और स्थानीय निकायों के साथ तालमेल बढ़ाने की आवश्यकता जताई गई। संचालित योजनाओं की प्रगति द्विमासिक समीक्षा करने की बात कही गयी भारत सरकार की सभी संचालित योजनाओं की प्रगति की द्विमासिक समीक्षा की जाए तथा सांसदों के साथ बैठक कर उसका प्रतिवेदन डिवीजन स्तर पर साझा किया जाए। नव निर्वाचित सांसदों को जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति और स्टेशन एडवाइजरी कमिटी से जोड़ने का सुझाव दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।