Municipal Dialogue Program Launched to Inform Residents of Development Schemes in Siwan शहर के नव गठित वार्डों में नागरिक सुविधा कराई जाएंगी उपलब्ध, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMunicipal Dialogue Program Launched to Inform Residents of Development Schemes in Siwan

शहर के नव गठित वार्डों में नागरिक सुविधा कराई जाएंगी उपलब्ध

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।वीआईपी के जाम में फंसते ही सक्रिय हो जाती है पुलिसवीआईपी के जाम में फंसते ही सक्रिय हो जाती है पुलिसवीआईपी के जाम में फंसते ही सक्रिय हो जाती है पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 23 April 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
 शहर के नव गठित वार्डों में नागरिक सुविधा कराई जाएंगी उपलब्ध

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के नवगठित वार्डों विशेषकर महादलित बस्तियों में केन्द्र व राज्य सरकार के नगर विकास विभाग समेत अन्य विभागों में चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से नगर जन संवाद मोहल्ला सभा कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ। यह कार्यक्रम मंगलवार से 14 जून तक चलेगा। रोस्टर के अनुसार, वार्डवार व मोहल्लावार नगर जन संवाद मोहल्ला सभा पहले दिन वार्ड 1 भादा खुर्द इंजीनियरिंग कॉलेज हनुमान मंदिर के समीप आयोजित की गई। सुविधाओं की उपलब्धता के लिए मोहल्ला सभा बहरहाल, नगर परिषद के तत्वावधान में शहरीकरण के बढ़ते कदम वार्ड नंबर 1 में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि नव गठित वार्डों में भी सभी तरह की नागरिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नगर परिषद नागरिक सुविधा के लिए लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किये जाने की जानकारी दी गई। जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई कार्यक्रम में वार्ड वासियों व मोहल्ले के लोगों को नगर विकास विभाग द्वारा शहरीकरण के तत्वावधान में विभिन्न तरह की नागरिक सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि नगर निगम व आवास विभाग, के निर्देशानुसार, नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों के लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए आमजनों से उनका मंतव्य प्राप्त करने के उद्देश्य से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर जन संवाद मोहल्ला सभा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से वार्ता कर नागरिक सुविधाओं में गुणात्मक सुधार के लिए सलाह मशवरा किया जायेगा। शहरीकरण के बढ़ते कदम आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम इससे पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। कार्यक्रम स्थल से डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री की समीक्षात्मक बैठक से जुड़े। कार्यक्रम में एडीएम नवनील कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, डीएसओ सीमा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास, सदर एसडीओ सुनील कुमार, स्थापना उप समाहर्ता रेयाज अहमद खान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, नगर परिषद की अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता, नगर परिषद के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।