दरौली के व्यवसायी की लुधियाना में हत्या
दरौली थाना क्षेत्र के काशीहारी गांव के व्यवसायी रामधनी तिवारी की हत्या लुधियाना में की गई। रात को शोरूम के ऊपर बने रेस्ट रूम में सोते समय अपराधियों ने उनकी हत्या कर लाखों का इलेक्ट्रानिक्स सामान लूट...

गुठनी,एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के काशीहारी गांव निवासी व व्यवसायी रामधनी तिवारी (55) वर्ष की हत्या लुधियाना के ढंडारी खुर्द स्थित दुर्गा कालोनी में सोमवार की देर रात कर दी गई। इस दौरान अपराधियों ने शोरूम मालिक व्यवसायी की हत्या करने के बाद लाखों के इलेक्ट्रानिक्स सामान लूट लिए । परिजनों ने बताया कि मृतक शोरूम के ऊपर बने रेस्ट रूम में ही रात को सोते थे। घटना का पता तब चला जब परिजनों ने रामधनी तिवारी को फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने पड़ोस के एक दुकानदार को फोन कर जब शोरूम भेजा तो उन्होंने देखा कि रामधनी का शव रेस्ट रूम में लगे बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उनके पांव व मुंह कपड़े से बंधा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी 4 प्रभजोत सिंह विर्क, एसएचओ फोकल प्वाइंट, फारेंसिक एक्सपर्ट और सीआइए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी की। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें हत्या के बाद लुटेरे शोरूम का सामान कंधे पर रखकर लेकर जाते नजर आ रहे हैं। वहीं, मंगलवार शाम को इलाके के लोगों और मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रानिक्स एंड फर्नीचर का है व्यवसाय मृतक के बेटे पंकज तिवारी ने बताया कि उनका ढंडारी खुर्द इलाके में तिवारी इलेक्ट्रानिक्स एंड फर्नीचर शोरूम है। पिता शोरूम के ऊपर बने रेस्टरूम में सोते थे। उनका शोरूम से 100 मीटर पर घर है। जहां वह परिवार के साथ रहता है। उनका एक भाई लुधियाना में और दूसरा गांव में रहता है। सोमवार की रात को खाना खाने के बाद पिता रेस्ट रूम में सोने के लिए चले गए थे। रात साढ़े 12 बजे पिता को फोन किया था कि पानी देने के लिए आ रहा हूं, तो पिता ने कहा कि उनके पास वाटर कूलर है। मंगलवार सुबह नौ बजे उसकी पत्नी ने पिता को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद पड़ोस में सब्जी की दुकान करने वाले धरमिंदर को फोन किया। उसने मौके पर पहुंच उसे फोन किया और बताया कि शटर बंद है। इस पर पिछले गेट से जाकर देखने को कहा। जब धरमिंदर पिछले गेट पर गया तो वो खुला था। रेस्टरूम में गया तो बेड पर उनके पिता का खून से लथपथ शव पड़ा था। शोरूम से एलईडी, स्पीकर और बाकी का इलेक्ट्रानिक्स सामान गायब था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खुलासा करने में जुटी पुलिस घटना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। पुलिस को घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। इसमें देर रात 2.09 बजे आठ लुटेरे शोरूम से लूटा हुआ सामान अपने कंधों पर लादकर पैदल जाते हुए नजर आ रहे थे। सभी आरोपितों ने चेहरे ढंके हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।