मैरवा में सात करोड़ की लागत से बने सीएचसी भवन का मंत्री करेंगे उद्वघाटन
मैरवा में सात करोड़ की लागत से बने नए सीएचसी अस्पताल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। नए भवन में ओपीडी शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है। तीन मंजिला इस अस्पताल में लिफ्ट, बेड लिफ्ट और...

मैरवा, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल के परिसर में सात करोड़ की लागत से बने नये सीएचसी अस्पताल के भवन का उद्वघाटन आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। उदघाटन के बाद सीएचसी के नये भवन में शुक्रवार से ओपीडी भी शुरू होने की संभावना है। तीन मंजिला भवन में लिफ्ट के साथ अन्य सुविधा उपलब्ध है। इसमें ग्राउंडफ्लोर से ऊपर के फ्लोर तक बेड लिफ्ट भी बना हुआ है। मरीजों को बेड के सहारे ही ऊपरी मंजिल तक पहुंचाया जा सकेगा। इसमें कई तरह की अन्य मेडिकल सुविधाएं भी होंगी। नये भवन में ओपीडी के अलावा वेटिंग एरिया भी होगा। मरीज को लाने के लिए रैम्प की व्यवस्था हुई है। अस्पताल में 213 तरह की दवा उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल में एनआईसयीयू,लेबर रूम के साथ आधुनिक सुविधा से युक्त भवन का निर्माण हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।