Police Arrest Two Suspects in Murder Case of Man Found Dead in Pokhdera पोखडेरा गांव से बरामद अधेड़ की शव मामले में दो गिरफ्तार, जेल, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Arrest Two Suspects in Murder Case of Man Found Dead in Pokhdera

पोखडेरा गांव से बरामद अधेड़ की शव मामले में दो गिरफ्तार, जेल

पुलिस ने 29 मार्च को पोखडेरा चंवर में मिले अधेड़ के शव के मामले में दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लिटी चोखा खाने के दौरान विवाद में हत्या करना कबूल किया है। मृतक की पहचान नागेंद्र राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
 पोखडेरा गांव से बरामद अधेड़ की शव मामले में दो गिरफ्तार, जेल

पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के पोखडेरा चंवर से 29 मार्च को बरामद अधेड़ की शव मामले में पुलिस ने दो हत्यारों को पकड़ा है। पकड़ाए आरोपियों में हुसैनगंज थाना के सूरापुर गांव निवासी धर्मेंद्र महतो व गोविंदा महतो शामिल हैं। जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना था, कि पकड़ाए दोनों युवकों ने लिटी चोखा खाने के दौरान उपजे विवाद में अधेड़ की हत्या करने की बात कबूली है। हालांकि लोगों का कहना है, कि पुलिस को इस मामले में और बारीकी से जांच पड़ताल करने की जरूरत है। बतादें कि 29 मार्च की सुबह पोखडेरा गांव के ग्रामीणों ने चंवर में पड़े अधेड़ की शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने चंवर से अधेड़ के शव को बरामद किया था। जिसकी पहचान जीबीनगर थाना के सोनबरसा गांव निवासी नागेंद्र राम के रूप में हुई थी। इधर घटना कि सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को चंवर में फेंकने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मृत अधेड़ के मां जानकी देवी के बयान पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।