रघुनाथपुर के दो डिग्री कॉलेजों को जेपीयू से संबद्धता
रघुनाथपुर के प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार और गौरा कुंवर डिग्री कॉलेज आदमपुर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से स्थायी संबद्धता मिल गई है। अब नए सत्र से इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को इन कॉलेजों...

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के दो कॉलेजों प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार और गौरा कुंवर डिग्री कॉलेज आदमपुर को स्थायी रूप से जयप्रकाश विश्व विद्यालय छपरा से संबद्धता मिल गई है। अब नए सत्र से इन दोनों कॉलेजों में इंटरमीडिएट पास विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। हालांकि, संबद्धता से संबंधित पत्र अभी जेपीयू से इन कॉलेजों को प्राप्त नहीं हो पाया है। लेकिन, बिहार सरकार के वेबसाइट पर दोनों कॉलेजों के नाम, सत्र, संकाय और विषय की जानकारी अपलोड कर दी गई है। इसकी जानकारी होने के बाद दोनों कॉलेज प्रबंधनों में खुशी देखी जा रही है। प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार से जुड़े प्रबंधन समिति के सदस्य एवं सरपंच रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि इस क्षेत्र की बच्चे-बच्चियों को दूसरे जगह स्नातक की डिग्री लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। बच्चियों को सबसे ज्यादा परेशानी थी। शनिवार को पंजवार स्थित गांव प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज में बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। गौरा कुंवर डिग्री कॉलेज में तीन विषय की होगी पढ़ाई प्रखंड के आदमपुर स्थित गौरा कुंवर डिग्री कॉलेज में आर्ट्स, सांइस और कॉमर्स संकाय में हिन्दी, केमेस्ट्री और एकांटेंसी की पढ़ाई होगी। छात्र-छात्राएं इन विषयों में दाखिला ले सकेंगे। वहीं प्रभा-प्रकाश डिग्री कॉलेज पंजवार में आर्ट्स और साइंस की ही पढ़ाई होगी। इसमें 14 विषयों में छात्र-छात्राएं अपना दाखिला ले सकेंगे। इसमें राजनीति शास्त्र, जूलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, सोशियोलॉजी, बॉटनी, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, साइकोलॉजी, अर्थशास्त्र, हिस्ट्री, जॉग्राफी, हिन्दी और होमसाइंस विषय की पढ़ाई होगी। हर प्रखंड में डिग्री कॉलेजों खोलने का है प्रस्ताव बिहार के बजट भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हर प्रखंड में कम से कम एक डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। तभी से ही इस क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी थी। अब लोगों को विश्वास हो गया है कि चालू सत्र से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज को पूर्व में एक सत्र के लिए प्रस्वीकृति मिली थी। हालांकि, बाद में कुछ तकनीकी वजहों से पुनः नहीं दी गई। शिक्षा विभाग ने डिग्री कॉलेजों की स्थापना के लिए शहरी क्षेत्र में 5 एकड़ और देहात क्षेत्र में ढाई एकड़ जमीन का पैमाना तय किया है। इस संबंध में जारी निर्देश ने यह कहा गया है कि यथा संभव सरकारी भूमि पर ही कॉलेज खोलना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।