प्रेम विवाह को लेकर हुई मारपीट पांच लोगों पर एफआईआर कराई
भगवानपुर हाट के एक गांव में प्रेम विवाह के चलते युवती ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने कहा कि उसने अपनी इच्छा से विवाह किया और उसके परिवार को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन कुछ समाज के...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह को लेकर हुई मारपीट के मामले में युवती ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। आवेदन में कहा है कि उसने अपनी स्वेच्छा से प्रेम विवाह किया है। वह कुछ दिनों से गांव में ही रह रही थी। इसको लेकर उसके परिवार में कोई आपत्ति नहीं है। उसने आरोप लगाया है कि समाज के कुछ रंगदार तत्व के लोगों ने जिसमें ये पांच नामजद व तीन -चार अज्ञात लोग शामिल हैं, मुझे घेर कर अभद्र व्यवहार गाली - गलौज किए। जब इसके बचाव में मेरे ससुर बोले तो उन्हें महमदा बाजार में घेर कर मारा गया और बोला गया कि तुम्हारे पूरे परिवार का नामों निशान मिटा दिया जाएगा। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।