Speeding pickup van collided Shiv Temple before Puja 5 injured including Pujari शिव मंदिर में चल रही थी पूजा की तैयारी, आ घुसी तेज रफ्तार पिकअप; पुजारी समेत 5 घायल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSpeeding pickup van collided Shiv Temple before Puja 5 injured including Pujari

शिव मंदिर में चल रही थी पूजा की तैयारी, आ घुसी तेज रफ्तार पिकअप; पुजारी समेत 5 घायल

छपरा-मुजप्फरपुर हाइवे पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी शिव मंदिर में जा घुसी। मंदिर में उस समय पूजा की तैयारी चल रही है। टक्कर से पुजारी समेत 5 लोग घायल हो गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, भेल्दी (सारण)Thu, 15 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
शिव मंदिर में चल रही थी पूजा की तैयारी, आ घुसी तेज रफ्तार पिकअप; पुजारी समेत 5 घायल

बिहार के सारण जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार पिकअप शिव मंदिर में घुस गई। इससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया और वहां मौजूद पुजारी समेत 5 लोग घायल हो गए। हादसा भेल्दी में छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर खरीदाहा चौक के समीप गुरुवार दोपहर बाद हुआ। एक तेज रफ्तार पिकअप वैन का ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा। इससे गाड़ी सड़क किनारे स्थित शिव मंदिर में जा घुसी। हादसे के वक्त मंदिर के अंदर पूजा की तैयारी चल रही थी।

घायलों में मंदिर के पुजारी मंटू तिवारी, संबोध महतो, रामनाथ गिरि, पथल राय एवं पिकअप वैन का ड्राइवर शामिल है। उनका नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गड़खा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने पहले हाइवे किनारे लगे फ्लेक्स बोर्ड को टक्कर मारी। इसके बाद सीधे मंदिर परिसर में घुस गई।

ये भी पढ़ें:3 साल का भाई, 2 साल की बहन जिंदा जले; लखनऊ बस हादसे में मां-बाप बच गए

हादसे के समय मंदिर में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु पूजा की तैयारी कर रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंदिर का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त गया। घटना के समय मंदिर में पुजारी मंटू तिवारी, सुबोध महतो, रामनाथ गिरि व पथल राय मौजूद थे। भीषण हादसे की सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल पिकअप चालक की पहचान और मामले की छानबीन में जुटी है।