सुपौल : बड़े ने छोटे भाई पर किया एसिड अटैक, गिरफ्तार
जदिया में ट्रैक्टर के विवाद में बड़े भाई विनोद यादव ने छोटे भाई अखिलेश पर एसिड अटैक किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। घायल का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज...

जदिया। ट्रैक्टर के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर एसिड अटैक कर गंभीर रूप घायल कर दिया। घायल का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार रात लगभग 11 बजे के जदिया पंचायत के वार्ड 17 की है। बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ही बड़े भाई विनोद यादव ने अपने छोटे भाई अखिलेश पर एसिड अटैक कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंच कर घायल अखिलेश को को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।