सुपौल : मिडिल स्कूल को दूसरे स्कूल में मर्ज करने का किया गया विरोध
प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत, शीतल चौक स्थित मध्य विद्यालय कुनौली की कक्षा 6 से 8 को जागेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज करने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने विधायक और डीएम को आवेदन...

निर्मली, निज प्रतिनिधि। पीएमश्री योजना के तहत शीतल चौक स्थित मध्य वद्यिालय कुनौली के कक्षा 6 से 8 क्लास को पोषक क्षेत्र से एक किमी दूर जागेश्वर उच्च माध्यमिक वद्यिालय में मर्ज करने की अनुशंसा का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। पोषक क्षेत्र के लोगों ने विधायक, डीएम, अपर शक्षिा पदाधिकारी को आवेदन भेजकर स्कूल को मर्ज करने की कार्रवाई से मुक्त करने की मांग की हैं। लोगों का कहना हैं कि जागेश्वर उच्च माध्यमिक वद्यिालय पोषक क्षेत्र से काफी दूर है, जबकि क्षेत्र के बच्चों के लिए सबसे नजदीक उत्क्रमित मध्य वद्यिालय (अ.ज.) है। बावजूद दूर के स्कूल से टैग करना गलत है। ग्रामीणों का कहना है कि पीएमश्री योजना के तहत शक्षिा विभाग का उद्देश्य चयनित स्कूलों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराना है लेकिन जागेश्वर उच्च माध्यमिक वद्यिालय के पूर्व से ही सभी सुविधा है। इससे अच्छा उत्क्रमित मध्य वद्यिालय (अ.ज.) में मर्ज किया जाएगा तो स्कूल के साथ क्षेत्र के बच्चों का भी विकास होगा। 6 से 8 कक्षा के बच्चों को दूसरे जगह भेजने से आसपास के पिछड़ी अल्पसंख्यक व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रा पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे। जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों के मांग को दिया समर्थन: 6 से 8 क्लास को जागेश्वर उच्च माध्यमिक वद्यिालय में मर्ज करने की अनुशंसा के विरोध को जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में कुनौली पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार रजक, सरपंच देव नारयण साफी, पूर्व प्रमुख वाशीद अहमद, पूर्व मुखिया रामसेवक कामत, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष पवन मंडल, जीवछ मेहता, जय प्रकाश साह आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।