three arrested in bus looting case in supaul बस लूटकांड में तीन गिरफ्तार, लूट की नगदी, कपड़े बरामद, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul Newsthree arrested in bus looting case in supaul

बस लूटकांड में तीन गिरफ्तार, लूट की नगदी, कपड़े बरामद

सुपौल के निर्मली में एनएच 57 पर हरियाही और झीटकी गांव के बीच 14 अप्रैल की रात एक बस में हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक...

हिन्दुस्तान टीम सुपौलThu, 19 April 2018 08:55 AM
share Share
Follow Us on
बस लूटकांड में तीन गिरफ्तार, लूट की नगदी, कपड़े बरामद

सुपौल के निर्मली में एनएच 57 पर हरियाही और झीटकी गांव के बीच 14 अप्रैल की रात एक बस में हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक सहित लूट के सामान और नगदी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि बस में लगी सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान हुई।

14 अप्रैल की रात मोतिहारी से पूर्णिया जा रही एक बस समीर ट्रेवल्स बीआर 11 पीए 9965 को बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिया था। भुतहा चौक से आगे पहले से घात लगाए बाइक सवार पांच बदमाशों ने बस को झीटकी और हरियाही के बीच मधुबनी-सुपौल सीमा पर ओवरटेक कर रोक लिया। ड्राइवर सहित यात्रियों को पिस्तौल सटाकर करीब आधा घंटा तक लूटपाट की। यात्रियों से मोबाइल, नगदी सहित लगभग तीन लाख का सामान लूट कर सभी बदमाश फरार हो गए। हालांकि लूट की पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना के बाद पहले तो लौकही और निर्मली थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर केस दर्ज करने में दोनों थाना की पुलिस आनाकानी करती रही लेकिन एसपी मृत्युंजय चौधरी के निर्देश पर निर्मली थाना में बस के ड्राइवर खगडिया के अगवानी निवासी नंदकिशोर पोद्दार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया। दर्ज केस में चालक ने लूट का विरोध करने पर मारपीट करने की बात भी कही थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने बस में लगे सीसीटीवी के फूटेज को खंगाला। बदमाशों की पहचान होने के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड 4 के मोहम्मद रियाज, फारुख  खुर्शीद और मोहम्मद सलाम को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 मोबाइल, घटना में इस्तेमाल हुई ब्लू रंग की एक ग्लैमर बाइक, 14 हजार नगद और घटना के समय बदमाशों द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाशों ने लूट काण्ड में अपनी संलिप्तता कबूल ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।