बीच सड़क पर पेड़ रहने से आवागमन में परेशानी
छातापुर-चुन्नी पथ पर पेड़ और रेनकट के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। वाहन चालकों के लिए हादसों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे भरने के बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं...

छातापुर। रानीपट्टी वितरणी नहर मार्ग में छातापुर-चुन्नी पथ के पास बीच सड़क पर पेड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं इस मार्ग में उसी स्थल पर दोनों तरफ लगे रेनकट के कारण वाहन चालकों में हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि जब-जब रेनकट होता है बड़े-बड़े गड्ढे में मिट्टी भरकर तत्काल दो-चार दिन के लिए राहत तो प्रदान कर दिया जाता है, लेकिन फिर नतीजा ढाक के तीन पात ही होता है। कभी-कभार तेज रफ्तार होने के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी होते रहे हैं। बावजूद स्थायी समाधान की दिशा में पहल नहीं हो पा रही है।
फिलवक्त यह नहर मार्ग त्रिवेणीगंज से बलुआ बाजार तक सफर करने वालों के लिए कम दूरी का सुलभ रास्ता है, जिस पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन होता है। वहीं छातापुर बाजार वासियों के लिए यह मार्ग बाइपास सड़क के सामान है। हाल के महीने में इस मार्ग में जगह-जगह बने रेनकट एवं सड़क के बीचोंबीच खड़ा यह पेड़ परिचालन में संकट पैदा कर रहा है। उधर, बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि समस्या निदान को लेकर पहल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।