बिहार में शिक्षकों का खेला! स्कूल में हाजिरी लगाकर गुरूजी गायब; अब बीडीओ ने लिया एक्शन
पूर्वी चंपारण के बैरिया में दो प्राथमिक स्कूलों के तीन शिक्षक हाजिरी लगाकर गायब हो गए। जिसके बाद अब बीडीओ ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इससे पहले भी कई जिलों के स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने के मामले सामने आ चुके हैं।

बिहार में शिक्षकों का नया कारनामा सामने आया है। पूर्वी चंपारण के बैरिया में तीन शिक्षर स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद गायब हो गए। जिसके बाद अब बीडीओ ने तीनों से स्पष्टीकरण मांगा है। मामला बलुआ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है। शिक्षक हीरालाल साह, शैलेंद्र पंडित और पूजहा डोम टोला के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार विद्यालय में हाजिरी दर्ज कर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने तीनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है।
इसी क्रम में लौकरिया में आवास से वंचित घरों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान आवास से वंचित परिवारों को स्थल पर जांच कर नाम जोड़ने का आवास सहायक को निर्देश दिए। कुछ जनप्रतिनिधि अपने चहेता का ही नाम जोड़ रहे है। यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगा ।मौके पर बीडीसी बड़े राव,छोटे राव,मुन्ना राव,मनोज राव,रामानंद राव ,रामजी राव,प्रभूनाथ राव,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
इससे पहले भी स्कूलों से टीचरों की गायब रहने के मामले सामने आ चुके है। जब शिक्षक हाजिरी लगाकर कई घंटों के लिए गायब हो जाते हैं। इससे पहले भागलपुर में एक स्कूल से शिक्षकों को गायब होने पर छात्रों के परिजनों ने ही विद्यालय पर ताला जड़ दिया था। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। वहीं ऐसे मामलों पर शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ कड़ा एक्शन ले चुके हैं, बावजूद इसके शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे।