Tejashwi Yadav terms Nitish Kumar a computer illiterate CM after he opposed use of Mobile in assembly विधानसभा में मोबाइल पर बवाल, तेजस्वी ने नीतीश को कम्प्यूटर निरक्षर सीएम बता डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav terms Nitish Kumar a computer illiterate CM after he opposed use of Mobile in assembly

विधानसभा में मोबाइल पर बवाल, तेजस्वी ने नीतीश को कम्प्यूटर निरक्षर सीएम बता डाला

  • राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कम्प्यूटर निरक्षर मुख्यमंत्री बता दिया है। नीतीश ने विधानसभा में विधायकों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल पर आपत्ति दर्ज कराते हुए स्पीकर से इसे रोकने कहा था।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
विधानसभा में मोबाइल पर बवाल, तेजस्वी ने नीतीश को कम्प्यूटर निरक्षर सीएम बता डाला

बिहार विधानसभा में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के मोबाइल देखकर बोलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। मुख्यमंत्री ने स्पीकर नंद किशोर यादव से कहा कि सदन में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है, मोबाइल फोन लेकर आने वालों को सदन से बाहर किया जाए। सदन के इस मसले पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट करके नीतीश को कम्प्यूटर निरक्षर मुख्यमंत्री बता दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि सदन में कागज की खपत को कम करने के लिए पर्यावरण के दृष्टिकोण से सवालों के ऑनलाइन जवाब की व्यवस्था की गई है। ऐसे में किसी विधायक को पूरक सवाल पूछने के लिए मोबाइल फोन या टैबलेट देखना ही होगा।

जहानाबाद से राजद के विधायक सुदय यादव मोबाइल फोन देखकर खाद्य और उपभोक्ता मामलों की मंत्री लेशी सिंह से सवाल पूछ रहे थे। लेशी सिंह जवाब देने के लिए उठी थीं कि नीतीश कुमार ने उनको चुप कराकर बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने सदन में मोबाइल फोन लाने और देखने पर सवाल उठाते हुए सदन के नियमों का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से कहा कि यह प्रतिबंधित है। नीतीश ने सुदय यादव से कहा कि बिना मोबाइल देखे खुद से बोलना चाहिए। इसी दौरान नीतीश ने मोबाइल देखने की आदत पर तंज कसते हुए कहा कि दस साल से पहले ही धरती खत्म हो जाएगी।

10 साल से पहले ही धरती खत्म हो जाएगी; नीतीश कुमार को सदन में आ गया गुस्सा

नीतीश के इसी बयान के संदर्भ में तेजस्वी ने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- “मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी- माननीय नीतीश कुमार। पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है। दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले है जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा ,छात्र और महिला विरोधी है। निंदनीय!”

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में मोबाइल देख कर बोलने पर भड़के नीतीश, अध्यक्ष से क्या बोले
ये भी पढ़ें:विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में क्यों हुई भिड़ंत?
ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश को अशोक चौधरी ने याद दिलाई कृपा, पांव पकड़े थे तब..
ये भी पढ़ें:नीतीश के मंत्री विजय चौधरी के एक बयान से भड़क गए शिक्षक, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन