The decision will be taken in Patna only Jan Suraj Bihar Badlaav rally tomorrow what is Prashant Kishor plan 'फैसला तो पटना में ही होगा...' जन सुराज की बिहार बदलाव रैली कल, प्रशांत किशोर का क्या है प्लान?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़The decision will be taken in Patna only Jan Suraj Bihar Badlaav rally tomorrow what is Prashant Kishor plan

'फैसला तो पटना में ही होगा...' जन सुराज की बिहार बदलाव रैली कल, प्रशांत किशोर का क्या है प्लान?

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की पटना के गांधी मैदान कल यानी शुक्रवार को भव्य रैली होगी है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। बिहार बदलाव रैली के जरिए जन सुराज का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 10 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
'फैसला तो पटना में ही होगा...' जन सुराज की बिहार बदलाव रैली कल, प्रशांत किशोर का क्या है प्लान?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियों जोरों पर हैं। बीते साल 2 अक्टूबर को गठित प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की पटना के गांधी मैदान कल यानी शुक्रवार को भव्य रैली होगी है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। बिहार बदलाव रैली के जरिए जन सुराज का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है। पटना में जन सुराज के पोस्टर भी चस्पा हैं। जिसमें दावा किया गया है कि फैसला तो कल (11 अप्रैल 2025) गांधी मैदान पटना में ही होगा। अब पीके कौन सा फैसला लेंगे ये तो कल होने वाली रैली में ही पता चलेगा।

फिलहाल रैली की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर में विभिन्न जगहों पर रैली को लेकर बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी पार्टी पदाधिकारियों से तैयारी का जायजा लेते रहे। गांधी मैदान के मंच से प्रशांत किशोर समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता अपना संबोधन देंगे। जन सुराज की गांधी मैदान में यह पहली रैली होगी।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पास हुआ तो छोड़ दें नीतीश का साथ, जेडीयू के मुसलमानों से पीके की अपील
ये भी पढ़ें:नवम्बर तक दिखेगा मोदी-शाह का बिहार प्रेम, प्रशांत किशोर ने बताया कारण
ये भी पढ़ें:शराबबंदी से बिगड़ रही बिहार की कानून-व्यवस्था, प्रशांत किशोर का दावा

रैली में शामिल होने के लिए नेता-कार्यकर्ता गुरुवार की शाम से ही पटना पहुंचने लगे हैं। इन सभी के मेरिन ड्राइव के पास बिहार सत्याग्रह आश्रम में ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। रैली में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने को लेकर लम्बे समय से पार्टी की तैयारी चल रही थी। प्रशांत किशोर ने स्वयं 12 जिलों में उद्घोष यात्राएं की है, जो आगे भी जारी रहेगी। वहीं, पार्टी के अन्य नेताओं ने राज्य की पंचायतों में बैठक कर लोगों से रैली में आने की अपील की है। हालांकि पटना में तेज बारिश से रैली की तैयारियों पर जरूर थोड़ा असर पड़ा है।