tremors felt till Bihar earthquake hits Nepal early in friday पटना तक महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल में 6.1 की तीव्रता से हिली धरती, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़tremors felt till Bihar earthquake hits Nepal early in friday

पटना तक महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल में 6.1 की तीव्रता से हिली धरती

  • फरवरी के अंतिम दिन की सुबह नेपाल में तेज भूकंप से हुई है, जिसके झटके भारत के बिहार में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
पटना तक महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल में 6.1 की तीव्रता से हिली धरती

फरवरी के अंतिम दिन की सुबह नेपाल में तेज भूकंप से हुई है, जिसके झटके भारत के बिहार में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। हालांकि, राहत की बात है कि अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है। भूकंप के मामले में नेपाल की नाजुक स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अब तक यह साफ नहीं है कि क्षेत्र में एक से ज्यादा भूकंप आए हैं।

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। वहीं, जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने 5.6 तीव्रता बताई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह 2 बजकर 51 मिनट को भूकंप में 6.1 तीव्रता का भूकंप भी दर्ज किया गया है, जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले का भैरवकुंड है। नेपाल के कई इलाकों और खासतौर से पूर्वी और मध्य हिस्सों में बसे लोगों को झटके महसूस हुए।

बिहार के अलावा सिलिगुड़ी समेत अन्य कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप स्थानीय समयानुसार अल सुबह करीब 2 बजकर 36 मिनट पर आया। भारत के साथ ही तिब्बत और चीन समेत कुछ पड़ोसी इलाकों में झटके लगे।

पटना में भी लोगों ने रात दो बजकर 36 मिनट पर धरती में कम्पन महसूस किया> कई लोगों को भूकम्प की वजह से देर तक चक्कर महसूस होता रहा। किशनगंज, कटिहार के इलाके में इसका ज्यादा असर रहा।

रॉयटर्स से बातचीत में सिंधुपालचौक के एक वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली ने बताया, 'इसने हमें हमारी नींद में अंदर तक हिला दिया।' उन्होंने कहा, ‘हम घर से तुरंत बाहर निकले। लोग अब अपने घरों में वापस चले गए हैं। हमें अब तक किसी नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।’

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजकर 14 मिनट पर पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है।