Whatever is looted will have to be returned Rabri Tej Pratap were evasive on ED questioning explained Newtons law जो लूटा, वो लौटाना पड़ेगा; राबड़ी-तेजप्रताप से ED की पूछताछ पर बोले बचौल, समझाया न्यूटन का नियम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Whatever is looted will have to be returned Rabri Tej Pratap were evasive on ED questioning explained Newtons law

जो लूटा, वो लौटाना पड़ेगा; राबड़ी-तेजप्रताप से ED की पूछताछ पर बोले बचौल, समझाया न्यूटन का नियम

नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने आज राबड़ी देवी और तेज प्रताप से पूछताछ की। जिस पर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि जो लूटा है, वो लौटाना पड़ेगा। सनातन में भी कहा गया है कि जैसी करनी वैसी भरनी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 March 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
जो लूटा, वो लौटाना पड़ेगा; राबड़ी-तेजप्रताप से ED की पूछताछ पर बोले बचौल, समझाया न्यूटन का नियम

लैंड फॉर जॉब मामले में मंगलवार को पू्र्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और राजद विधायक तेज प्रताप यादव से ईडी ने लंबी पूछताछ की। राबड़ी को 4 घंटे की पूछताछ के बाद छु्ट्टी दे दी। वहीं इस मामले पर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा जो लूटा है, उसको लौटाना पड़ेगा। उन्होने तंज कसते हुए न्यूटन का तीसरा नियम भी समझाया दिया।

भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि न्यूटन का सिद्धांत है, क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है। हम लोग सनातन संस्कृति को मानने वाले हैं। कहा गया है, जैसी करनी वैसी भरनी। जिसने भी लूटा है, अवैध तरीके से संपत्ति कमाई है। उसके पीछे ईडी जा रही है। जो लूटा है, वो लौटाना पड़ेगा। कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होने नौकरी के बदले जमीन ली है। इसलिए ईडी का सामना करना पड़ेगा। कठोर कार्रवाई भी हो जाएगी। चुनाव तो सिर्फ बहाना है।

ये भी पढ़ें:चाय-पानी पूछा और दाग दिए ये 7 सवाल, अलग कमरों में राबड़ी और तेज का ED से सामना
ये भी पढ़ें:जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली उन्हें कैसे जानती हैं,राबड़ी देवी से ED के तीखे सवाल
ये भी पढ़ें:LIVE: राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ खत्म, चार घंटे चले सवाल-जवाब

आपको बता दें जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज पूछताछ के लिए बुलाया। राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती के साथ एक ही गाड़ी में पहुंची थीं। करीब सवा 12 बजे तेजप्रताप यादव भी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। ईडी ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक पूछताछ की। जिसके बाद उनसे पूछताछ खत्म हो गई। वहीं तेज प्रताप से पूछताछ जारी है। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर राजद समर्थक भी डेरा डाले हुए हैं। राजद चीफ लालू यादव को भी ईडी ने 19 मार्च यानी कल पूछताछ के लिए बुलाया है।