After Listing 55 percent down share of International Gemmological Ins india लिस्टिंग के बाद से 55% टूट चुका है यह शेयर, अब कल का दिन है बेहद खास, निवेशकों की रहेगी पैनी नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़After Listing 55 percent down share of International Gemmological Ins india

लिस्टिंग के बाद से 55% टूट चुका है यह शेयर, अब कल का दिन है बेहद खास, निवेशकों की रहेगी पैनी नजर

  • Stock crash: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर सोमवार को 4% की गिरावट के साथ ₹296 पर हैं। इसका पिछला बंद प्राइस 308.90 रुपये और आज का इंट्रा डे हाई प्राइस 313.9 रुपये रहा। पिछले छह ट्रेडिंग सत्रों में से पांच में शेयर में गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
लिस्टिंग के बाद से 55% टूट चुका है यह शेयर, अब कल का दिन है बेहद खास, निवेशकों की रहेगी पैनी नजर

Stock Crash: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड (International Gemmological Ins India Ltd - आईजीआई) के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं और कल मंगलवार, 18 मार्च को निवेशकों की पैनी नजर रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी तीन महीने की शेयरधारक लॉक-इन अवधि समाप्त हो रही है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 4% तक टूट गए और 296 रुपये पर आ गए। बता दें कि इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद ₹642 का हाई लेवल बनाया था। लिस्टिंग के बाद के हाई लेवल से शेयर में लगभग 55% की गिरावट आई है, जो लिस्टिंग के बाद से ₹282 के लो लेवल पर पहुंच गया था। शेयर में ₹417 के अपने IPO प्राइस से भी लगभग 30% की गिरावट आई है।

क्या है डिटेल

शेयरधारक लॉक-इन की समाप्ति का मतलब यह है कि कंपनी के 2.28 करोड़ शेयर या कंपनी की बकाया इक्विटी का 5% ट्रेड के लिए एलिजिबल हो जाएगा। बता दें कि शेयरधारक लॉक-इन अवधि की समाप्ति का अर्थ यह नहीं है कि सभी शेयर खुले बाजार में बेचे जाएंगे, बल्कि वे केवल कारोबार के लिए पात्र हो जाएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में मैनेजमेंट ने कहा था कि उसे मौजूदा स्तरों से मार्जिन में कोई गिरावट का जोखिम नहीं दिखता और उसने प्रमाणित किए जाने वाले लैब ग्रोन डायमंड्स के एवरेज साइज में वृद्धि की है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी को मिला ₹726 करोड़ का धांसू ऑर्डर, शेयर खरीदने उमड़े निवेशक
ये भी पढ़ें:4 दिन से 60% चढ़ा यह शेयर, आज 20% का लगा अपर सर्किट, ₹100 के पार आ गया भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के शेयर सोमवार को 4% की गिरावट के साथ ₹296 पर हैं। इसका पिछला बंद प्राइस 308.90 रुपये और आज का इंट्रा डे हाई प्राइस 313.9 रुपये रहा। पिछले छह ट्रेडिंग सत्रों में से पांच में शेयर में गिरावट आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 30% तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल अब तक यह शेयर 50% तक टूट गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।