4 दिन से 60% चढ़ा यह शेयर, आज 20% का लगा अपर सर्किट, ₹100 के पार आ गया भाव
- NACL stock: एनएसीएल इंडस्ट्रीज (एनएसीएल) के शेयरों में आज सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 20% तक चढ़ गए और 110.79 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसी के साथ यह शेयर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गए।

NACL stock: एनएसीएल इंडस्ट्रीज (एनएसीएल) के शेयरों में आज सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 20% तक चढ़ गए और 110.79 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसी के साथ यह शेयर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गए। इससे पहले बीते गुरुवार को यह शेयर 92.33 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले चार कारोबारी दिनों में कीटनाशक और कृषि रसायन कंपनी के शेयर की कीमत 60 प्रतिशत बढ़ गई। शुक्रवार को होली के कारण बाजार बंद था। आज सोमवार को इसमें भारी तेजी के पीछे एक वजह है।
क्या है वजह
दरअसल, बुधवार, 12 मार्च, 2025 को कोरोमंडल इंटरनेशनल ने कहा कि उसने एनएसीएल में कंट्रोल हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मार्च के महीने में अब तक, एनएसीएल के शेयर की कीमत 28 फरवरी, 2024 को 54 रुपये के स्तर से 99 प्रतिशत बढ़ गई है। काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग दोगुना हो गया। आज एनएसई और बीएसई पर संयुक्त रूप से 10.4 मिलियन इक्विटी शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। इस बीच, कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर आज इंट्रा-डे ट्रेड में 6 प्रतिशत बढ़कर 1,907.80 रुपये पर पहुंच गए। पिछले तीन दिनों में शेयर में 12 प्रतिशत की तेजी आई है। 6 जनवरी 2025 को इसने 1,977.10 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था।
क्या है डिटेल
कोरोमंडल एनएसीएल में 53 प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है, जो कि वर्तमान प्रमोटर केएलआर प्रोडक्ट्स लिमिटेड से 76.7 रुपये प्रति शेयर की दर से 820 करोड़ रुपये के विचार के लिए है। बता दें कि एनएसीएल एक भारतीय-आधारित फसल सुरक्षा कंपनी है, जिसका घरेलू बाजारों में मजबूत ब्रांडेड फॉर्मूलेशन कारोबार है।