पावर कंपनी को मिला ₹726 करोड़ का धांसू ऑर्डर, शेयर खरीदने उमड़े निवेशक, आपका भी है दांव?
- Transformers and Rectifiers Share: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 17 मार्च को 8% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 405 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।

Transformers and Rectifiers Share: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 17 मार्च को 8% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर 405 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) से 726 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
क्या है डिटेल
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि इस ऑर्डर में ऑटो ट्रांसफार्मर और बस रिएक्टरों के मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ संबंधित कार्य भी शामिल है। संपूर्ण परियोजना को आशय पत्र (एलओआई) जारी होने की डेट से 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। पिछले महीने, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येन ममतोरा ने सौर ऊर्जा के लिए ट्रांसफॉर्मर के निर्माण के लिए समर्पित एक नया प्लांट स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि प्लांट में हर महीने 150 ट्रांसफॉर्मर बनाए जाएंगे, जो मुख्य रूप से सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए होंगे। इन नए ट्रांसफॉर्मर की रेटिंग लगभग 12.5 MVA (मेगावोल्ट एम्पीयर) होगी।
इस विस्तार के साथ, कंपनी की कुल क्षमता लगभग 15,000 MVA तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा, कंपनी अपने मोरैया प्लांट की क्षमता को 20,000 MVA तक बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे कुल विनिर्माण क्षमता लगभग 65,000-70,000 MVA हो जाएगी। ममतोरा ने बताया कि भारत में ट्रांसफॉर्मर की वार्षिक मांग लगभग 4.5 लाख MVA है, जबकि वर्तमान आपूर्ति लगभग 3.8 लाख MVA है। कंपनी को लगभग 18,000 MVA के लिए पूछताछ प्राप्त हुई है और उम्मीद है कि अगली दो तिमाहियों में इनमें से लगभग 20% को पुष्ट ऑर्डर में बदल दिया जाएगा।