₹24 रुपये के शेयर में 3900% की तूफानी तेजी, अजय देवगन ने खरीदे हैं 1 लाख शेयर, जबरदस्त दे रहा रिटर्न
- Panorama Studios International Ltd: पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 8 पर्सेंट तक चढ़कर 985 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Panorama Studios International Ltd: पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 8 पर्सेंट तक चढ़कर 985 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, कंपनी ने फिल्म "धमाल 4" के लिए सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और मारुति इंटरनेशनल के साथ 113.80 करोड़ रुपये का लाइन प्रोडक्शन डील समझौता किया है। बता दें कि अजय देवगन के पास कंपनी के 1 लाख इक्विटी शेयर हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1,301.84 करोड़ रुपये है।
शेयरों के हाल
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर का शुक्रवार का बंद प्राइस 975.40 रुपये है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 8% और महीनेभर में 10% चढ़ गया है। छह महीने में इस शेयर में 245.03% की तेजी आई है। छह महीने पहले इस शेयर की कीमत 282 रुपये थी। इस साल अब तक YTD में पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर 165% तक चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 280% चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 3,938.92% चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 24 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,094 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 196 रुपये है।
कंपनी का कारोबार
1980 में निगमित पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड भारतीय मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्रीज में एक प्रमुख प्लेयर है। यह विविध फिल्म स्टूडियो मीडिया मनोरंजन और सामग्री के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूटस पर फोकस है। अपने पूरे हिस्ट्री में पैनोरमा स्टूडियोज़ ने ओमकारा, स्पेशल 26, दृश्यम और सिंघम जैसी फिल्मों के लिए कारोबारिक सफलता और आलोचनात्मक प्रशंसा हासिल की है। पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल लिमिटेड का बोर्ड मेंबर स्टॉक स्प्लिट पर विचार कर रहा है।