Bharat global developers 8 10 bonus share 1 10 stock split record date 26 dec 8 फ्री शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharat global developers 8 10 bonus share 1 10 stock split record date 26 dec

8 फ्री शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर इस सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को आने वाले दिनों में डबल मुनाफा होने वाला है। दरअसल, कंपनी 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on
8 फ्री शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 10 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर

Bonus Share: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर (Bharat Global Developers Share) इस सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को आने वाले दिनों में डबल मुनाफा होने वाला है। दरअसल, कंपनी 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है और साथ ही 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर को तय किया गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक टूटकर 1236.45 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, इससे पहले इसमें लगातार तेजी थी।

स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर

हाल ही में भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने शेयरधारकों के लिए डबल खुशी की घोषणा की। कंपनी 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी हर दस पर आठ शेयर फ्री में दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट 1:10 के रेशियो में होगा। इसके लिए एक्स डेट 26 दिसंबर, 2024 है।

ये भी पढ़ें:ग्रे मार्केट में ₹480 प्रीमियम पर पहुंचा भाव, 23 दिसंबर से दांव लगाने का मौका

कंपनी के शेयरों के हाल

स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,702.95 रुपये प्रति शेयर की ओर दौड़ रहा है, जबकि यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 44.81 रुपये प्रति शेयर से 2,541.15% चढ़ गया है। छह महीने की अवधि में यह शेयर 516.09% रिटर्न देता है। इस साल अब तक यह शेयर 2200% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक में 2,351.81% का भारी उछाल आया।

कंपनी का कारोबार

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड भारत में कृषि सामान बेचती है। कंपनी को पहले KKRRAFTON डेवलपर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और अगस्त 2024 में इसका नाम बदलकर भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड कर दिया गया। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को 1992 में शामिल किया गया था और यह अहमदाबाद, भारत में स्थित है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।