chandrababu naidu stock hit upper ciruit today share surged 89 percent in one month चंद्रबाबू नायडू और TDP के पूर्व सांसद की कंपनी की खूब हो रही चर्चा, फिर लगा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़chandrababu naidu stock hit upper ciruit today share surged 89 percent in one month

चंद्रबाबू नायडू और TDP के पूर्व सांसद की कंपनी की खूब हो रही चर्चा, फिर लगा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल

  • Multibagger Stock: आज एक बार हेरिटेज फूड्स के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव पिछले एक महीने में 89% तक बढ़ गया है। इस कंपनी की स्थापन चंद्रबाबू नायडू ने 1992 में किया था।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 6 June 2024 12:44 PM
share Share
Follow Us on
चंद्रबाबू नायडू और TDP के पूर्व सांसद की कंपनी की खूब हो रही चर्चा, फिर लगा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल

Multibagger Stock: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जिन 2 कंपनियों की खूब चर्चा हो रही है उसमें हेरिटेज फूड्स लिमिटेड (Heritage Foods Ltd) और अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड (Amara Raja Energy) है। इन दोनों कंपनियों का एनडीए (NDA) के प्रमुख सहयोगी दल टीडीपी और चंद्रबाबू नायडू के साथ सीधा सम्बन्ध है। बता दें, हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयरों में आज फिर 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 89 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

 

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार की वापसी से गदगद बाजार, इन सरकारी कंपनियों के शेयरों का भाव फिर बढ़ा

आज फिर लगा अपर सर्किट

हेरिटेज फूड्स के शेयरों की कीमतों में आज 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद भाव 601.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बीते 3 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 10 दिनों में इस कंपनी का स्टॉक का भाव 55 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद बीएसई में सर्किट बदल दिया था।

ये भी पढ़ें:रेलवे के इस स्टॉक में फिर आई ताबड़तोड़ तेजी, आज 8% चढ़ा भाव, निवेशक गदगद

चंद्रबाबू नायडू ने शुरू की थी कंपनी

कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में चंद्रबाबू नायडू ने की थी। कंपनी के मौजूदा समय में तीन बिजनेसेज हैं। डेरी, रिटेल और एग्रीकल्चर सेक्टर में कंपनी काम करती है। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश कंपनी के प्रमोटर्स में से एक हैं। हेरिटेज फूड्स में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी मार्च तक 41.30 प्रतिशत है। इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की है। मार्च 2024 तक कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 24.37 प्रतिशत है।

इस स्टॉक में 32% की उछाल

अमारा राजा की बात करें तो 2 दिन में कंपनी के शेयरों में 32 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी के शेयर आज 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1332.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। यह बीएसई में इस स्टॉक का 52 वीक हाई है। अमारा राजा के एमडी जयदेव गल्ला हैं। जोकि टीडीपी से सांसद रह चुके हैं। जय देव गल्ला 2 बार सांसद रह चुके हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था।

कंपनी की तिमाही प्रदर्शन कैसा है?

पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 230 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 61.40 प्रतिशत अधिक है। वहीं, इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 2908 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले के वित्त वर्ष में इसी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 2433.20 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।