चंद्रबाबू नायडू और TDP के पूर्व सांसद की कंपनी की खूब हो रही चर्चा, फिर लगा अपर सर्किट, निवेशक मालामाल
- Multibagger Stock: आज एक बार हेरिटेज फूड्स के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव पिछले एक महीने में 89% तक बढ़ गया है। इस कंपनी की स्थापन चंद्रबाबू नायडू ने 1992 में किया था।

Multibagger Stock: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जिन 2 कंपनियों की खूब चर्चा हो रही है उसमें हेरिटेज फूड्स लिमिटेड (Heritage Foods Ltd) और अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड (Amara Raja Energy) है। इन दोनों कंपनियों का एनडीए (NDA) के प्रमुख सहयोगी दल टीडीपी और चंद्रबाबू नायडू के साथ सीधा सम्बन्ध है। बता दें, हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के शेयरों में आज फिर 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 89 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
आज फिर लगा अपर सर्किट
हेरिटेज फूड्स के शेयरों की कीमतों में आज 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद भाव 601.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बीते 3 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 10 दिनों में इस कंपनी का स्टॉक का भाव 55 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद बीएसई में सर्किट बदल दिया था।
चंद्रबाबू नायडू ने शुरू की थी कंपनी
कंपनी की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में चंद्रबाबू नायडू ने की थी। कंपनी के मौजूदा समय में तीन बिजनेसेज हैं। डेरी, रिटेल और एग्रीकल्चर सेक्टर में कंपनी काम करती है। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश कंपनी के प्रमोटर्स में से एक हैं। हेरिटेज फूड्स में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी मार्च तक 41.30 प्रतिशत है। इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की है। मार्च 2024 तक कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 24.37 प्रतिशत है।
इस स्टॉक में 32% की उछाल
अमारा राजा की बात करें तो 2 दिन में कंपनी के शेयरों में 32 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी के शेयर आज 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1332.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। यह बीएसई में इस स्टॉक का 52 वीक हाई है। अमारा राजा के एमडी जयदेव गल्ला हैं। जोकि टीडीपी से सांसद रह चुके हैं। जय देव गल्ला 2 बार सांसद रह चुके हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था।
कंपनी की तिमाही प्रदर्शन कैसा है?
पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 230 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 61.40 प्रतिशत अधिक है। वहीं, इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 2908 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले के वित्त वर्ष में इसी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 2433.20 करोड़ रुपये रहा था।