nifty PSU bank index sharp surged after nitish kumar and chandrababu naidu give support to narendra modi मोदी सरकार की वापसी से गदगद बाजार, इन सरकारी कंपनियों के शेयरों का भाव फिर बढ़ा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nifty PSU bank index sharp surged after nitish kumar and chandrababu naidu give support to narendra modi

मोदी सरकार की वापसी से गदगद बाजार, इन सरकारी कंपनियों के शेयरों का भाव फिर बढ़ा

  • एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी हो रही है। जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 11:38 AM
share Share
Follow Us on
मोदी सरकार की वापसी से गदगद बाजार, इन सरकारी कंपनियों के शेयरों का भाव फिर बढ़ा

Nifty PSU Index: नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायूड की तरफ से मिले समर्थन के बाद एक बात को साफ हो गई है कि नरेंद्र मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस अपडेट का असर शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। आज निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इससे पहले कल यानी 5 जून को भी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी। बता दें, इससे पहले मंगलवार को चुनावी नतीजों के दिन निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 15 प्रतिशत टूट गया था।

ये भी पढ़ें:रेलवे के इस स्टॉक में फिर आई ताबड़तोड़ तेजी, आज 8% चढ़ा भाव, निवेशक गदगद

5% से अधिक चढ़े शेयर

आज सभी पीएसयू बैंक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक, सीबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इंडियन बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंड बैंक, यूको बैंक के शेयरों का भाव 4 से 5 प्रतिशत बढ़ा था। केनेरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:अडानी पावर को लेकर आई बड़ी खबर, शेयरों की मची लूट, 7% चढ़ा भाव

1 साल में 72 प्रतिशत का शानदार रिटर्न

पिछले एक साल के दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में अबतक 28 प्रतिशत का रिटर्न यह इंडेक्स देने में सफल रहा है। मई में इस इंडेक्स में 2.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। जबकि उससे पहले लगातार 6 महीने निफ्टी पीसएयू इंडेक्स पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहा था। बता दें, अप्रैल में 8.5 प्रतिशत, मार्च में 1 प्रतिशत, फरवरी में 10.5 प्रतिशत और जनवरी में 9.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

पीएसयू बैंक इंडेक्स में रिकवरी के पीछे की वजह एनडीए सरकार की वापसी को माना जा रहा है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पीएसयू बैंक इंडेक्स ने शानदार रिटर्न दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।