RVNL Stock jump more than 8 percent after getting 38 crore rupees of new work रेलवे के इस स्टॉक में फिर आई ताबड़तोड़ तेजी, करोड़ों रुपये का मिला नया काम, 8% चढ़ा स्टॉक का भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL Stock jump more than 8 percent after getting 38 crore rupees of new work

रेलवे के इस स्टॉक में फिर आई ताबड़तोड़ तेजी, करोड़ों रुपये का मिला नया काम, 8% चढ़ा स्टॉक का भाव

  • RVNL Share Price: रेलवे सेक्टर की दिग्गज कंपनी रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का भाव आज फिर 8 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह करोड़ों रुपये का नया काम बना है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे के इस स्टॉक में फिर आई ताबड़तोड़ तेजी, करोड़ों रुपये का मिला नया काम, 8% चढ़ा स्टॉक का भाव

Rail Vikas Nigam Share: पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में शानदार रिटर्न दिया है उसमें रेल विकास निगम एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बुधवार को मिला 38 करोड़ रुपये का काम है।

शेयरों में तेज उछाल

बीएसई में कंपनी के शेयर आज 368.25 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई आज 8.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 382.90 रुपये रहा है। 10 बजे के आस-पास स्टॉक 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 377.90 रुपये के लेवल पर था।

ये भी पढ़ें:अडानी पावर को लेकर आई बड़ी खबर, शेयरों की मची लूट, 7% चढ़ा भाव

कंपनी को मिला है करोड़ों रुपये का काम

कंपनी को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से 38.10 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को बिलासपुर डिवीजन में सिंगनल और इंटरलॉकिंग का काम करना है। यह काम 15 महीने में पूरा करना है। कंपनी के पास कई बड़े काम हैं।

शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन

रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 33.30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते 6 महीने के दौरान 112.80 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है। पिछले एक साल में स्टॉक का भाव 223.90 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:1 दिन में 100% सब्सक्रिप्शन, IPO पर टूट पड़े हैं निवेशक, कीमत 35 रुपये

सोमवार को कंपनी के शेयर 424.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का अबतक का सबसे उच्चतम स्तर है। 52 वीक हाई से कंपनी के शेयर अब भी 10 प्रतिशत से सस्ता हैं। बता दें, रेल विकास निगम के शेयर 52 वीक लो 116.17 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 79,533.90 करोड़ रुपये है।

इस सरकारी कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.80 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 18.66 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।