IPO ने दिया झटका, लिस्टिंग के साथ ही शेयर में भूचाल, बेचने की होड़, ₹84 पर आया भाव
- Amwill Healthcare IPO: एम्विल हेल्थकेयर के शेयर बुधवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिए। कंपनी के शेयरों की बेहद ही खराब शुरुआत रही। यह अपने आईपीओ प्राइस 111 रुपये के मुकाबले 20% डिस्काउंट के साथ 88.85 रुपये पर लिस्ट हुआ।

Amwill Healthcare IPO: एम्विल हेल्थकेयर के शेयर बुधवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिए। कंपनी के शेयरों की बेहद ही खराब शुरुआत रही। यह अपने आईपीओ प्राइस 111 रुपये के मुकाबले 20% डिस्काउंट के साथ 88.85 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानी की पहले ही दिन कंपनी के शेयरों ने तगड़ा नुकसान कराया। लिस्टिंग के साथ ही इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 84.45 रुपये पर आ गया था।
5 गुना से अधिक हुआ था सब्सक्राइब
एम्विल हेल्थकेयर आईपीओ को करीब 5 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला। संस्थागत समर्थन के कारण आईपीओ में निवेशकों की मध्यम रुचि देखी गई। योग्य संस्थागत निवेशकों की मांग के कारण एसएमई आईपीओ को अपने अंतिम दिन 5.73 गुना सदस्यता मिली, जिन्होंने 10,26,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 80,01,600 शेयरों के लिए बोली लगाई। शुक्रवार को गैर-संस्थागत निवेशकों ने 5.66 गुना जबकि खुदरा निवेशकों ने 4.77 गुना बुकिंग की।
5 फरवरी को खुला था IPO
आईपीओ बोली विंडो 5 फरवरी, 2025 को खुली और 7 फरवरी, 2025 को बंद हो गई थी। कंपनी ने आईपीओ में अपने शेयर 111 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की थी। कुल इश्यू साइज में 54.03 लाख शेयर शामिल थे, जिनमें से 44.03 लाख शेयर मौजूदा निवेशकों द्वारा बेच दिए गए थे। बता दें कि एम्विल डर्मा-कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, आउटसोर्सिंग मैन्युफैक्चरिंग और थर्ड पार्टी को डिस्ट्रिब्यूशन पर फोकस करता है।
कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, मार्केटिंग और ब्रांड-निर्माण पहल को बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।