पावर ग्रिड समेत आज इन 11 शेयरों पर रखें नजर, चूके तो होगा नुकसान
- Stocks in Focus today: विभिन्न खबरों और अपडेट्स की वजह से निवेशकों की नजर आज पावर ग्रिड, आरवीएनएल, HCL टेक्नोलॉजीज, इंडियन ओवरसीज बैंक, हुंडई मोटर इंडिया, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स समेत 11 शेयरों पर रहेगी।

Stocks in Focus today: शेयर मार्केट के लिए आज मंगल संकेत हैं। सेंसेक्स-निफ्टी में आज लगातार सातवें दिन भी उछाल देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर विभिन्न खबरों और अपडेट्स की वजह से निवेशकों की नजर आज पावर ग्रिड, आरवीएनएल, HCL टेक्नोलॉजीज, इंडियन ओवरसीज बैंक, हुंडई मोटर इंडिया, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स समेत 11 शेयरों पर रहेगी। अगर आप नहीं चाहते नुकसान तो इन पर नजरें गड़ाए रखिएगा।
1. पावर ग्रिड
बनासकांठा ट्रांसको लिमिटेड का अधिग्रहण किया, जो गुजरात के बनासकांठा (राघनेस्दा) पावर स्टेशन पर ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता बढ़ाएगा। BOOT (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) आधार पर यह प्रोजेक्ट RECPDCL से हासिल किया गया है।
2. HCL टेक्नोलॉजीज
कंपनी वेस्टर्न यूनियन के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की, हैदराबाद में एक नया टेक सेंटर स्थापित करेगी। फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस रहेगा।
3. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट का इश्यू पीरियड बंद हो गया है और ₹40.57 प्रति शेयर की कीमत पर 35.41 करोड़ शेयर आवंटित किए गए।
4. ईजमाइट्रिप
कंपनी ने बड़े अपडेट दिए हैं। ईजमाइट्रिप को बिग चार्टर में 49% हिस्सेदारी खरीदने की बोर्ड से मंजूरी मिली है। ब्राजील और सऊदी अरब की सहायक कंपनियों में क्रमश: 1,000 ब्राजीलियन रियल और 50,000 रियाल का निवेश भी मंजूर।
5. हुंडई मोटर इंडिया
भारत में टूलिंग सेंटर स्थापित करने के लिए ₹694 करोड़ के निवेश को बोर्ड की हरी झंडी मिलने के कारण आज यह स्टॉक फोकस में रहेगा।
6. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज
गुजरात के झगाड़िया प्लांट में हड़ताल से उत्पादन प्रभावित हुआ है। कंपनी मांग पूरी करने के लिए वैकल्पिक संसाधनों का उपयोग कर रही है।
7. RVNL
रेल विकास निगम ने सेंट्रल रेलवे के ₹115.79 करोड़ के प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली लगाई है। प्रोजेक्ट के तहत इटारसी-आमला सेक्शन में 1x25 KV से 2x25 KV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा।
8. BLS इंटरनेशनल
31 मार्च 2025 से ट्रेडिंग सस्पेंड, 7 अप्रैल 2025 से MSEI से डीलिस्ट होगा। ऐसे में इस स्टॉक पर निवेशकों की नजर रहेगी।
9. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE)
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने जर्मनी की कंपनी के साथ 7,500 DWT के दो और मल्टी-पर्पज वेसल्स (MPVs) बनाने का करार किया है। कुल 8 जहाजों का ऑर्डर मिला है और कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू $108 मिलियन (लगभग ₹900 करोड़) है।
10. NHPC
हिमाचल प्रदेश के परबती-II हाइड्रो प्रोजेक्ट की यूनिट-2 (200 MW) का ट्रायल रन सफल रहा। 31 मार्च तक बाकी 3 यूनिट्स का ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है।
11. इंडसइंड बैंक
बैंक पर CGST विभाग ने ₹30.15 करोड़ का जुर्माना लगाया है और बैंक अपील करने पर विचार कर रहा है।