Share Market Live Updates 25 March nse bse sensex nifty top gainers losers Share Market Updates 25 March: शेयर बाजार आज फिर बढ़त के साथ हुआ बंद, मार्केट पर मुनाफावसूली का दिखा असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 25 March nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Updates 25 March: शेयर बाजार आज फिर बढ़त के साथ हुआ बंद, मार्केट पर मुनाफावसूली का दिखा असर

  • Share Market: सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत या फिर 32.81 अंक की तेजी के साथ 78,017.19 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.04 प्रतिशत या फिर 10.30 अंक की उछाल के साथ 23,668.65 पर बंद हुआ है। निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,869.60 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 78,741.69 अंक रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Updates 25 March: शेयर बाजार आज फिर बढ़त के साथ हुआ बंद, मार्केट पर मुनाफावसूली का दिखा असर

Stock Market Updates Today: शेयर बाजार आज फिर से बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि, यह बढ़त बहुत मामूली ही है। सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत या फिर 32.81 अंक की तेजी के साथ 78,017.19 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.04 प्रतिशत या फिर 10.30 अंक की उछाल के साथ 23,668.65 पर बंद हुआ है। निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 23,869.60 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 78,741.69 अंक रहा है।

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 10 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 20 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों का भाव मार्केट क्लोजिंग के समय पर 3.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। वहीं, बजाज फाइनेंस के शेयरों का भाव 2.16 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। दूसरी जोमैटो के शेयरों का बुरा हाल रहा है। यह फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म 5.79 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:Pepsico के लिए बॉटलिंग करने वाली कंपनी दे रही है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषित

12:10 PM Share Market Live Updates 25 March: मुनाफावसूली ने शेयर मार्केट की रौनक छीन ली। सेंसेक्स-निफ्टी सुबह की बढ़त गंवाकर लाल निशान पर आने के बाद अब दोनों हरे निशान पर आ गए हैं। सेंसेक्स 185 अंक ऊपर 78170 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 44 अंकों की बढ़त के साथ 23702 पर है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, जोमैटो टॉप पर हैं। दोनों में 4 फीसद से अधिक की गिरावट है। अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस टॉप गेनर्स हैं।

11:30 AM Share Market Live Updates 25 March: मुनाफावसूली ने शेयर मार्केट की रौनक छीन ली। सेंसेक्स-निफ्टी सुबह की बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर आ गए थे। सेंसेक्स अब केवल 15 अंक ऊपर 77999 पर है। एक समय 78741 पर था। निफ्टी 23869 से 23662 पर आ गया है।

10:40 AM Share Market Live Updates 25 March: शेयर मार्केट की रफ्तार सुस्त हो गई है। आज दिन की ऊंचाई से सेंसेक्स करीब 400 से अधिक अंक नीचे फिसल गया है। अब यह 226 अंक ऊपर 78210 पर आ गया है। निफ्टी में बढ़त अब केवल 108 अंक रह गई है और अब यह 23767 पर है।

10:00 AM Share Market Live Updates 25 March: शेयर मार्केट आज भी बल्लियों उछल रहा है। सेंसेक्स 78741 तक पहुंच कर अब 650 अंकों की तेजी के साथ 78635 पर है। निफ्टी भी तेजी का शानदार शतक लगाकर 177 अंकों की बढ़त के साथ 23836 पर है।

9:45 AM Share Market Live Updates 25 March: शेयर मार्केट में लगातार सातवें सेशन में भी तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है। सेंसेक्स 78500 के करीब पहुंच गया है। अभी 495 अंकों की उछाल के साथ 78480 पर है। निफ्टी भी तेजी का शानदार शतक लगाकर 123 अंकों की बढ़त के साथ 23781 पर है। इस तेजी के बीच निफ्टी मीडिया, मेटल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स में कमजोरी है। जबकि, आईटी, टेलीकॉम, ऑटो, बैंक निफ्टी में तेजी का रुख है।

9:15 AM Share Market Live Updates 25 March: शेयर मार्केट में लगातार सातवें सेशन में भी तेजी जारी है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज यानी मंगलवार 25 मार्च को 311 अंकों की बढ़त के साथ 78296 पर खुला और जल्द ही 78300 के पार चला गया। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 93 अंकों की तेजी के साथ 23750 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 25 March: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। सेंसेक्स की ओपनिंग 78000 के पार हो सकती है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात बढ़ गया, एसएंडपी 500 दो सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार छठे सत्र के लिए रैली को बढ़ाया, बेंचमार्क निफ्टी 50 23,650 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 1,078.87 अंक या 1.40 प्रतिशत बढ़कर 77,984.38 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 307.95 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 23,658.35 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:पावर ग्रिड समेत आज इन 11 शेयरों पर रखें नजर, चूके तो होगा नुकसान

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उम्मीद से कम शुल्क लगाए जाने की उम्मीद में वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात तेजी के बाद एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। जापान के निक्केई 225 ने 1.15 प्रतिशत की रैली की, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 0.49 प्रतिशत और कोस्डैक 0.30 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:आज आरवीएनएल और पेटीएम समेत 8 शेयरों पर दांव लगाना हो सकता है मुनाफे का सौदा

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,758 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 59 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

ये भी पढ़ें:आज आरवीएनएल और पेटीएम समेत 8 शेयरों पर दांव लगाना हो सकता है मुनाफे का सौदा

वॉल स्ट्रीट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.42 प्रतिशत उछल कर 42,583.32 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 1.76 प्रतिशत बढ़कर 5,767.57 हो गया। नैस्डैक 2.27 प्रतिशत बढ़कर 18,188.59 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ कम करने की अटकलों से अमेरिकी शेयर बाजार में तूफानी तेजी

सोने के गिरे भाव

ट्रंप द्वारा शुल्क संबंधी चिंताओं में ढील दिए जाने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई, जबकि फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी ने इस साल ब्याज दरों में कटौती पर सतर्क रुख का संकेत दिया। हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत गिरकर 3,010.72 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 3,015.10 डॉलर पर स्थिर रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।