green energy company Prozeal Green Energy files for IPO check details here ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ने 700 करोड़ रुपये के IPO के लिए किया आवेदन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़green energy company Prozeal Green Energy files for IPO check details here

ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ने 700 करोड़ रुपये के IPO के लिए किया आवेदन

  • IPO News: गुजरात की रिन्यूएबल एनर्जी प्रदान करने वाली कंपनी Prozeal Green Energy ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर के पास DRHP दाखिल कर दिया है। कंपनी ने 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आवेदन किया है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 31 March 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ने 700 करोड़ रुपये के IPO के लिए किया आवेदन

IPO News: गुजरात की रिन्यूएबल एनर्जी प्रदान करने वाली कंपनी Prozeal Green Energy ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर के पास DRHP दाखिल कर दिया है। कंपनी ने 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आवेदन किया है। इस आईपीओ में ऑफर फार सेल और फ्रेश इश्यू दोनों रहेगा।

कंपनी के प्रमोटर्स की भी शेयर बेचने की तैयारी

DRHP के अनुसार कंपनी 350 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाने का प्रयास करेगी। वहीं, बाकि बचे 350 करोड़ रुपये को ऑफर फार सेल के तहत इकट्ठा किया जाएगा। ये शेयर 2 रुपये के फेश वैल्यू पर जारी किया जाएगा। बता दें, कंपनी के प्रमोटर्स जैसे शोभजीत बैजनाथ राय, मनन हितेंद्रकुमार ठक्कर, एएआर ईएम वेंचर्स एलएलपी, जया चंद्रकांत गॉग्री, भावेशकुमार बाचूभाई मेहता अपने हिस्सें में से शेयरों को बेचेंगे।

ये भी पढ़ें:10 साल में SIP बना देगा आपको करोड़पति, हर महीने करना होगा बस इतना निवेश

पैसा का क्या उपयोग करेगी कंपनी

DRHP में कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 250 करोड़ रुपये का उपयोग लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा। वहीं, 19.532 करोड़ रुपये का भुगतान कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके बाद बचे पैसे का कंपनी जनरल कॉरपोरेट कामों के लिए करेगी।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है। वहीं, एमयूएफजी इनटाइम इंडिया लिमिटेड को इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:चिल्लरों के भाव बिकने वाली कंपनी दे रही है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन कैसी?

Prozeal Green Energy का नेट प्रॉफिट जुलाई से सितंबर के दौरान 51.595 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 92.244 करोड़ रुपये और 2022-23 में यह 21.521 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, जुलाई से सितंबर 2024-25 के दौरान कंपनी का नेट वर्थ 143.841 करोड़ रुपये का रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।